TRAI Caller ID: अब आपको किसी भी अनजान कॉल नंबर (Unknown Phone Number) से कॉल करके बार-बार परेशान नहीं किया जा सकेगा।
क्योंकि Telecom Regulatory Authority (TRAI) ने एक नया फैसला लिया है जिसके अनुसार अब Mobile Call करने वाले का नाम प्रदर्शित करने की व्यवस्था शुरू की जाएगी.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
यानी कि अब सिम जिस व्यक्ति के नाम पर है, वह कॉल करते के साथ ही नाम और नंबर दोनों ही कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति के फोन (Mobile Phone) पर दिखेगा।
जिससे अब किसी तरह के होने वाले फ्रॉड, धोखाधड़ी अथवा कॉल करके परेशान करने का करने वाले कामों पर लगाम लगाया जा सकेगा.
27 दिसंबर तक सुझाव मांगे गए:
यदि यह व्यवस्था लागू होती है तो Phone Call करने वाले के बारे में आप सटीक तरीके से जान सकेंगे।
इसमें उस व्यक्ति की सारी जानकारी स्क्रीन पर आएगी, जिसके नाम पर SIM Card रजिस्टर्ड किया गया है.
परामर्श पत्र (Advice Letter) पर संबद्ध पक्षों से 27 दिसंबर तक सुझाव मांगे गए है और मिलने वाले सुझावों पर 10 जनवरी, 2023 तक जवाब दिए जा सकेंगे।
अभी इन एप पर मिलती है सुविधा:
आापको बता दें अभी तक True Caller और Bharat Caller ID & Anti-Spam जैसे मोबाइल एप की मदद से मोबाइल फोन यूजर कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान जान सकते है,
लेकिन इन एप पर नजर आने वाले नाम पूरी तरह भरोसेमंद स्रोत (Trusted Source) पर आधारित नहीं होते है।
फीचर फोन पर भी मिलेगी यह सुविधा:
ट्राई (Telecom Regulatory Authority) के मुताबिक, दूरसंचार विभाग का मानना है कि
यह सुविधा शुरू होने से कोई भी मोबाइल फोन उपभोक्ता कॉल आने पर कॉलर की पहचान जान सकेगा।
इस सुविधा को स्मार्टफोन (Smartphone) के साथ फीचर फोन (Feature Phone) पर भी मुहैया कराने के
लिए दूरसंचार नेटवर्क (Telecommunication Network) की तैयारी एवं व्यवहार्यता को भी परखा जाएगा।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |