TRAI New Rules: टीवी (TV) देखने के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है।
अगर आपको भी टीवी देखने पसंद है तो आप उससे पहले ट्राई (TRAI) की इस नई गाइडलाइन (Guideline) के बारे में जरूर जान लें।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
India Telecom Regulatory Authority की ओर से नई गाइडलाइन जारी की है.
ट्राई (TRAI) ने नए Tariff Order 2.0 को रिवाइज कर दिया है, जिसका करोड़ों ग्राहकों पर असर पड़ेगा।
क्या हैं नए नियम?
नए नियमों के तहत 19 रुपये या फिर इससे कम कीमत वाले जो भी चैनल है वह सभी चैनल बुके (Channel Bouqet) में शामिल हो सकेंगे.
ट्राई के इस फैसले के बाद में Cable और DTH ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी।
1 फरवरी 2023 से लागू होंगे नए नियम:
TRAI की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, New Guideline 1 फरवरी 2023 से लागू हो जाएगी।
इसके साथ ही TRAI ने कहा है कि सभी चैनल यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि 1 फरवरी के बाद से ग्राहकों को उनके द्वारा सलेक्ट किए गए ही चैनल या फिर Bouqet के मुताबिक ही सेवाएं दी जाएं.
बदलाव की होगी रिपोर्ट:
इसके साथ ही ट्राई ने कहा है कि सभी Broadcaster 16 दिसंबर तक अपने चैनल,
चैनल की MRP और चैनल के Bouquet Structure में किसी भी बदलाव के बारे में रिपोर्ट करेंगे।
45 फीसदी तक मिलेगी छूट:
इसके अलावा ट्राई (TRAI) ने यह भी कहा है कि Broadcaster Bouqet का मूल्य निर्धारण करते समय
उसमें शामिल पेड चैनलों (Paid Channels) के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) के योग से अधिकतम 45 फीसदी तक की छूट दे सकता है।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |