TRAI Order: टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने आज एक नया आदेश जारी किया है।
इस आदेश के अनुसार अब Telecom Companies को हर हाल में 30 दिनों वाला कम से कम एक प्लान ऑफर करना ही पड़ेगा, कंज्यूमर्स की काफी शिकायत के बाद ट्राई ने यह फैसला लिया है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
ट्राई ने अप्रैल के महीने में इस संबंध में कंपनियों को निर्देश जारी किया था कि उन्हें Plan Voucher और Plan Voucher Renewal Category में कम से कम एक ऐसा टैरिफ लाना होगा जिसकी वैधता 30 दिनों की होनी चाहिए।
इस आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 1 महीने की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं।
एयरटेल के दो प्लान्स:
एयरटेल के पोर्टफोलियो में 128 रुपये और 131 रुपये के दो प्लान्स शामिल किए गए हैं।
128 रुपये में आपको 30 दिनों की वैधता मिलेगी और इसमें Local और STD कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से मिलती हैं।
वहीं National Video Call 5 पैसे प्रति सेकेंड, डेटा 50 पैसे प्रति MB और SMS (1 रुपये Local और 1.5 रुपये STD) के रेट से मिलेगा।
131 रुपये के प्लान में आपको ये सभी सर्विसेस 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल जायेगी।
बीएसएनएल और एमटीएनएल के प्लान्स:
30 दिनों की वैधता के साथ BSNL का रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है, जबकि 1 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये है।
वहीं अगर हम MTNL की बात करें तो, कंपनी 151 रुपये और 97 रुपये के दो रिचार्ज ऑफर करती है।
जियो के प्लान्स:
जियो ने भी TRAI के आदेश के बाद अपने पोर्टफोलियो में दो प्लान्स जोड़े हैं।
एक महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाला जियो का यह प्लान 259 रुपये में आता है और इस रिचार्ज प्लान में आपको डेली 1.5GB Data, Unlimited Calls, Daily 100 SMS और Jio Apps Subscription मिलता है।
वोडाफोन – आइडिया के रिचार्ज प्लान्स:
वोडाफोन आइडिया (Vi) का 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान 137 रुपये का है और इसमें ग्राहकों को 10 लोकल नाइट मिनट्स, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉलिंग, 1 रुपये और 1.5 रुपये के रेट से लोकल व STD SMS बेनिफिट्स मिलते हैं।
वही एक महीने के लिए ये सभी सर्विसेस 141 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलेंगी।