Train Cancelled in Bihar : रेल प्रशासन यानी IRCTC के द्वारा यात्री सुविधा में वृद्धि एवं परिचालनिक सुगमता के लिए आधारभूत संरचना का उन्नयन निरंतर जारी है.
इसी क्रम में बात दें कि उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल अंतर्गत Rasuiya and Banthra Station पर रेल विकास से जुड़े
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य किया जाना है जिसके फलस्वरूप पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों Train Cancelled in Bihar के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है. जो निम्न है:-
परिचालन रद्द की गई ट्रेनें,Train Cancelled in Bihar
1. Train Number 15909 Dibrugarh-Lalgarh Avadh Assam Express का परिचालन दिनांक 06.04.2023 से 10.04.2023 तक रद्द रहेगा.
2. Train Number 12369 Howrah-Dehradun Kumbh Express का परिचालन दिनांक 08.04.2023 से 10.04.2023 तक रद्द रहेगा.
3. Train Number 12327 Howrah-Dehradun Upasana Express का परिचालन दिनांक 07.04.2023 एवं 11.04.2023 को रद्द रहेगा.
4. Train Number 15910 Lalgarh-Dibrugarh Avadh Assam Express का परिचालन दिनांक 09.04.2023 से 13.04.2023 तक रद्द किया गया है.
5. Train Number 12328 Dehradun-Howrah Express का परिचालन दिनांक 08.04.2023 एवं 12.04.2023 को रद्द रहेगा.
6. Train Number 12370 Dehradun-Howrah Express का परिचालन दिनांक 09.04.2023 से 11.04.2023 को रद्द रहेगा.
Train Cancelled in Bihar: परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 08 एवं 11 अप्रैल को सिंगरौली से खुलने वाली 15073 SINGRAULI-TANAKPUR EXPRESS परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते जाएगी.
2. दिनांक 07, 09 एवं 10 अप्रैल को शक्तिनगर से खुलने वाली 15075 Shaktinagar – Tanakpur Express परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते जाएगी.
3. दिनांक 09, 10 एवं 11 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 Muzaffarpur – Anand Vihar Terminus Saptkranti Express परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते जाएगी.
4. दिनांक 09, 10 एवं 11 अप्रैल को दानापुर से खुलने वाली 13257 Danapur – Anand Vihar Terminus Express परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर- गाजियाबाद के रास्ते जाएगी.
5. दिनांक 10 एवं 12 अप्रैल को टनकपुर से खुलने वाली 15074 Tanakpur-Singrali Express परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते जाएगी.
6. दिनांक 08, 09 एवं 11 अप्रैल को टनकपुर से खुलने वाली 15076 Tanakpur-Shaktinagar Express परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते जाएगी.
7. दिनांक 09, 10 एवं 11 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 12558 Anand Vihar Terminus – Muzaffarpur Saptkranti Express परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी.
8. दिनांक 09, 10 एवं 11 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 13258 Anand Vihar Terminus – Danapur Express परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी.
9. दिनांक 07 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 15654 JAMMU TAWI – GUWAHATI EXPRESS परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी.
10. दिनांक 11 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 15098 Jammu Tawi – Bhagalpur Express परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी.
11. दिनांक 09 एवं 10 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 12332 JAMMU TAWI – HOWRAH EXPRESS परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी.
Train Cancelled in Bihar: पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 14009 Bapudm Motihari – Anand Vihar Terminus Champaran Humsafar Express 09 एवं 11 अप्रैल को बापूधाम मोतिहारी से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 15623 Bhagat Ki Kothi – Kamakhya Express 11 अप्रैल को भगत की कोठी से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 13152 JAMMU TAWI – HOWRAH EXPRESS 08 से 11 अप्रैल तक जम्मूतवी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.
Train Cancelled in Bihar: नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 07.04.2023 से 11.04.2023 तक दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15211 Darbhanga-Amritsar Express मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
2. दिनांक 07.04.2023 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 14603 Saharsa-Amritsar Express मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |