HomeNewsTrain Ticket: ट्रेन की कीमत में...

Train Ticket: ट्रेन की कीमत में करें हवाई सफर, इस तरीके से मात्र 1 रुपये में इस एप से बुक करें ऑनलाइन टिकट

SHARE

Train Ticket: इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में ट्रेन टिकट (Train Ticket) मिलने में काफी दिक्कत हो रही है।

अगर आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) नहीं मिल रही है, तो घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है,

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

क्योंकि आज हम आपको Train Ticket की कीमत में हवाई सफर (Air Travel) करने के ऑप्शन के बारे में बताएंगे।

मतलब आगर आपकी ट्रेन की टिकट कंफर्म (Confirm Ticket) नहीं होती है, तो उसके बदले

आपको 1 रुपये में Flight Ticket ऑफर किया जाएगा और इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

कैसे 1 रुपये में मिलेगा कंफर्म फ्लाइट टिकट?

ट्रेन की वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) को ट्रेनमेन (Trainman App) से बुक करनी होगी।

इसके लिए ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान 1 रुपये का Trip Assurance Plan लेना होगा.

यह अपनी तरह की पहली सर्विस है, जिसमें ट्रेन टिकट कंफर्म (Confirm Ticket) न होने पर Guaranteed Flight Ticket मिलती है,

जिससे यात्री को ट्रेन की Waiting List को कंफर्म न होने पर Flight Ticket में कन्वर्ट कर दिया जाएगा.

हालांकि यह ऑफर उन लोगों के लिए नहीं होगा, जिन लोकेशन पर एयरपोर्ट नहीं है और इस ऐप की मदद से राजधानी समेत 130 ट्रेन में टिकट बुक किया जा सकेगा।

कैसे मिलेगा कंफर्म फ्लाइट टिकट:

ट्रेन टिकट बुकिंग का अनुमान 90 फीसद होने पर 1 रुपये में Trip Assurance Plan लेना होगा।

अगर ट्रेन बुकिंग (Train Booking) का अनुमान कम है, तो अलग क्लास के हिसाब से आपको अलग चार्ज देना पड़ सकता है.

अगर ट्रेन टिकट चार्ट तैयार (Chart Prepration) करते वक्त कन्फर्म हो जाता है, तो Trip Assurance Charge वापस कर दिया जाएगा.

अगर टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है, तो बिना किसी अतिरिक्त कीमत (Extra Cost) के यात्री को फ्री में उस रूट पर Flight Ticket ऑफर करेगा।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.