HomeIndiaWearing Black Thread Rules : किन...

Wearing Black Thread Rules : किन लोगों के लिए हाथ-पैर में काला धागा बांधना हो सकता है घातक

SHARE

Wearing Black Thread Rules : अक्सर बहुत से लोग हाथ या पैर में काला धागा बांधे रहते हैं. माना जाता है कि काला धागा बुरी शक्तियों से हमारी रक्षा करता है,

और नजर लगने से भी यह बचाता है. लेकिन Astrologer Dr. Radhakant Vats का यह कहना है कि काला धागा पहनना हर किसी के लिए एक जैसा और शुभ परिणाम बिल्कुल नहीं लाता.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

मतलब कि ये जरूरी नहीं कि यदि किसी एक व्यक्ति को काला धागा पहनने के बाद नजर नहीं लग रही या बुरी शक्तियों से वह प्रभावित नहीं हो रहा,

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

तो किसी अन्य व्यक्ति पर भी यह ऐसा ही हुबहू असर हो. कुछ लोगों के लिए यह काला धागा पहनना अशुभ परिणाम को भी ला सकता है.

ये लोग न धारण करें काला धागा

According to Dr. Radhakanta Vats, दो राशि के लोगों को काला धागा बांधने से उन्हें अवश्य ही बचना चाहिए.

वो दो राशियां हैं वृश्चिक और मेष (Scorpio and Aries). दरअसल, Scorpio राशि के स्वामी मंगल को माने जाते हैं और मंगल का रंग होता है लाल.

ऐसा माना जाता है कि मंगल ग्रह को काले रंग से अधिक ही बैर है. इसलिए वृश्चिक (Scorpio) राशि के लोगों को,

काला धागा कतई नहीं बांधना चाहिए। इससे इस राशि के लोगों पर इसके उल्टा और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

वहीं, मेष राशि के स्वामी भी मंगल ही होते है हैं. इसी कारण से ही मेष (Aries) राशि के लिए भी काला धागा पहनना अधिक अशुभ फलदायी साबित हो सकता है.

यदि इन दो राशियों के लोग काला धागा पहनते हैं तो इससे उन्हें बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

According to Astrologer, इन लोगों को धन हानि, मान हानि और स्वास्थ हानि का सामना अधिक करना पड़ सकता है. साथ ही में, परिवार में अशांत वातावरण भी उत्पन्न हो सकता है.

ये तो हो गई अब उन लोगों की बात जिनके लिए काला धागा बांधना निषेध (Prohibition) है लेकिन वहीं, जो लोग काला धागा बांध सकते हैं उनके लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं.

काला धागा पहनने के नियम

काला धागा पहनने का सबसे शुभ दिन शनिवार (Saturday) ही होता है. ऐसे में जब भी काला धागा बांधने की सोचें तो दिन शनिवार का ही हो इस बात का बेहद ही ख्याल रखें.

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

यह भी ध्यान रहे कि जिस हाथ में काला धागा बंधा हो उस हाथ में किसी और colour के धागे का बंधना अशुभ ही माना जाता है फिर चाहे वो कलावा ही क्यों न हो.

हाथ या पैर में बांधने के अलावा भी आप काले धागे को नींबू के साथ घर के मुख्य द्वार पर भी बांध सकते हैं।

इसके अलावा, यदि आपके घर में कोई बार बार या फिर जल्दी जल्दी बीमार पड़ रहा है,

तो ऐसे में आप Hanuman Ji चरणों का सिन्दूर लगा हुआ काला धागा शनिवार के दिन गले में धारण कर लें। इससे सेहत में सुधार जल्द ही नजर आने लगेगा।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.