UGC News : यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने Tuesday को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और राज्यों को एक पत्र लिखा।
और इसमें यह उल्लेख किया कि 27 मई, 2020 और 17 दिसंबर, 2020 को इस संबंध में पहले आयोग ने विश्वविद्यालयों और संस्थानों को पत्र लिखा गया था।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कोरोना काल के दौरान Hostel and Mess Fees वापस नहीं करने को लेकर बहुत ही कड़ा रुख अपनाया गया है।
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
UGC ने देशभर के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश यह दिया कि कोरोना काल के दौरान ली हुए Hostel and Mess Fees को जल्द से जल्द वापस करें या फिर उसे मौजूदा Fees में उसे समायोजित (Well Adjust) करें।
UGC ने बोला कि यदि कोई भी संस्थान अगर निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
UGC के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने Tuesday को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और राज्यों को यह पत्र लिखा गया।
इसमें यह उल्लेख भी किया कि 27 मई, 2020 और 17 दिसंबर, 2020 को इस संबंध में पहले आयोग ने विश्वविद्यालयों और संस्थानों को पत्र लिखा गया था।
विद्यार्थियों ने UGC से की थी यह शिकायत
बता दे की छात्रों ने UGC को शिकायत दी है कि उच्च शिक्षण संस्थानों ने कोरोना काल के दौरान hostel and Mess Fees ले ली गयी, जबकि उस समय शिक्षण संस्थान बंद हुए थे और वे अपने घरों में थे।
ऐसे में जब वे Hostel में रुके नहीं और साथ ही Mess में खाना ही नहीं खाया तो उनकी Fees वापस की जानी चाहिए थी।
छात्रों ने अपनी शिकायत में बताया कि शिक्षण संस्थान उनकी Fees को वह वापस नहीं कर रहे हैं। इसके बाद UGC ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए यह निर्देश जारी किया।