UP B.Ed JEE Result 2022: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अगस्त के महीने में जारी किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे अगस्त के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता हैं. जिसके बाद प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
वैसे उम्मीद है कि 5 अगस्त तक रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं, जिसके बाद ही उम्मीदवारों को Counseling के लिए Registration करना होगा।
बता दें कि काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए University की वेबसाइट पर जाकर Login किया जा सकेगा।
पंजीकरण शुल्क भरने के बाद उम्मीदवार College / University अपने अनुसार चुन सकते हैं, अगर इसके बाद अगर सीट रिक्त रह जाती है तो फिर Pool Counseling का आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस साल UP B.ED Exam का आयोजन Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University द्वारा कराया गया था।
परीक्षा प्रदेश भर के 1541 Exam Centers में 6 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल आवेदन करने वालों के 92.26% उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
यूपी बीएड रिजल्ट के आधार पर प्रदेश के 19 यूनीवर्सिटी के कॉलेज में एडमिशन दिए जाएंगे।
यूनिवर्सिटी ने कर ली है रिजल्ट की तैयारी:
Rohilkhand University, Bareilly ने रिजल्ट घोषणा की तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए OMR Sheets का इवैल्युएशन किया जा रहा है।
वह कैंडिडेट्स जो एग्जाम को Qualify कर लेंगे उन्हें परीक्षा में भाग लेने वाले कॉलेजों में B.Ed Course में एडमिशन दिया जाएगा, इस साल करीब 92% छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है।
ऐसे होगी मार्किंग:
बता दें कि UP B.Ed Exam का आयोजन Offline Mode में दो शिफ्टों में किया गया था,
इसमें दो प्रश्न पत्र थे पेपर 1 और पेपर 2. दोनों ही 200 200 अंक के पेपर थे और हर Question 2 अंक का था।
मार्किंग स्कीम के मुताबिक एक तिहाई अंक की Negative Marking हर गलत उत्तर पर होगी।
इस तारीख को आयोजित हुई थी परीक्षा:
B.Ed Entrance Exam यूपी के 75 जिलों में 6 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी और परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की हुई थी।
परीक्षा देने के लिए राज्य भर में 1500 से अधिक Exam Center बनाए गए थे और रिजल्ट के साथ ही Counseling भी जारी होगा।