HomeAstrologyUpay for Beautiful Wife: ये उपाय...

Upay for Beautiful Wife: ये उपाय जरूर करें अगर सुंदर पत्नी चाहिए तो, जीवन भर रहेगा प्यार

SHARE

Upay For Beautiful Wife: सुंदर और योग्य जीवनसाथी पाने की चाहत सभी के मन में अवश्य होती है।

इसके लिए कुछ लोग देवी-देवताओं की आराधना करते है, तो कुछ ज्योतिषीय उपाय करके सुंदर पत्नी पाना चाहते हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

लेकिन कुछ लोग इतने भाग्यशाली होते है, जिन्हें ईश्वर साक्षात् माता लक्ष्मी स्वरूप पत्नी प्रदान करते हैं।

वही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म ज्येष्ठा नक्षत्र में होता है वह लोग काफी भाग्यशाली होते हैं।

इस नक्षत्र का स्थान 27 नक्षत्रों में से 23वां है और इस नक्षत्र में जिन जातकों का जन्म होता है वह दिखने में काफी छरहरे होते हैं साथ ही धर्म-कर्म एवं ईश्वर में इनकी गहरी आस्था भी होती है।

इनका हृदय काफी भावुक होता है और जहां तक हो सके इनकी कोशिश होती है कि इनके व्यवहार से किसी को थोड़ा भी कष्ट ना पहुंचे।

इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक पर शनि और मंगल का प्रभाव बना रहता है और इसके दो चरण मकर और दो चरण कुंभ राशि में होते है, जबकि इसका स्वामी मंगल ग्रह होता है।

सुंदर पत्नी पाने के उपाय:

  • भगवान शिवजी की उपासना करने से सुंदर और गुणवान पत्नी मिलती है और साथ ही शिवलिंग पर दूध से अभिषेक भी करना चाहिए, इसके अलावा 16 सोमवार का व्रत रखने से खूबसूरत पार्टनर मिलता है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रतिदिन सूर्य देव को कनेर का फूल अर्पित करें क्युकी इस विधि से सुंदर पत्नी की प्राप्ति होती है

  • सुंदर और संस्कारी पत्नी के लिए दुर्गासप्तशती में – मंत्र का उल्लेख है, वो मंत्र कुछ इस प्रकार है- पत्नी मनोमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणी दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्ववाम। इस मंत्र का जाप करने से जातक का खूबसूरत और सुशील महिला से विवाह होता है

अगर आप मनचाहा विवाह करना चाहते हैं तो प्रेम विवाह यंत्र को अभिमंत्रित करके पूजा स्थान पर रखे और रोजाना प्रातः काल उठकर स्नान कर स्वच्छ होकर एक माला मंत्र का जाप लगातार इसको 40 दिन तक करें इससे जल्द ही प्रेम विवाह में आ रही अड़चन दूर हो जाएगी

मंत्र- सर्वबाधाप्रशमनः त्रैलोक्यस्यालिलेश्वरियः एवमेव् त्वयः कार्यमस्मद्वैरिविनाशन्म ||

  • यदि आप संकल्प लेकर नियमित रूप से इस मंत्र का जाप एक महीने तक करते हैं, तो आपका विवाह सुंदर महिला के साथ होता है, यह मंत्र कुछ इस प्रकार है- ऊँ श्री लक्ष्मी नारायणाय नमः

ज्योतिषशास्त्र में गुरु को विवाह का कारक ग्रह माना गया है और इनकी पूजा करने से शादी में आने वाली सभी बाधा दूर होती है और संस्कारी पत्नी मिलती है.

इस लिए गुरुवार को व्रत रखकर बृहस्पति की पूजा करें और बेसन के लड्डू और चने की दाल का प्रसाद जरूर चढ़ाएं

  • माता सीता और गौरी की पूजा करने से कन्याओं को सुयोग्य पति मिलता है और साथ ही पुरुष भी इनकी पूजा करें तो उन्हें अच्छी जीवनसंगिनी जरूर मिलती है
  • सुंदर पत्नी की चाहत रखने वाले लड़कों को महिलाओं की इज्जत जरूर करनी चाहिए और साथ ही गाय की सेवा कर पुण्य अर्जित करना चाहिए. ऐसा करने पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा होती है और वैवाहिक जीवन हमेशा सुखमय रहता है

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.