UPI payment: देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका Credit Card और UPI ने निभाई है।
इस रेवोल्यूशन के बावजूद भी Credit Card को UPI से लिंक करने का ऑप्शन अब तक नहीं दिया गया था लेकिन अब आपको ये मलाल नहीं रहने वाला है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आरबीआई ने इस समस्या का हल निकाल दिया है, जो लोग Credit Card और UPI का प्रयोग करते हैं उनके यह लिए एक अच्छी खबर है।
आरबीआई ने Rupay Credit Card को UPI और UPI LITE नेटवर्क पर लॉन्च कर दिया है और इस फैसले के बाद अब क्रेडिट कार्ड के जरिए भी UPI Payment को आसानी से किया जा सकेगा।
लॉन्च हुई सुविधा:
मुंबई में RBI Governor शक्तिकांत दास ने Global Fintech Fest में NPCI के सलाहकार नंदन नीलेकणी की उपस्थिति में लॉन्च किया।
मौजूदा समय में केवल Debit Card के जरिए UPI को यूज करने की सुविधा थी.
हालांकि ये सुविधा फिलहाल Union Bank of India, Punjab National Bank और Indian Bank ने शुरू की है।
मतलब, ये 3 बैंक ही ऐसे बैंक हैं जो रूपे Credit Card को UPI से लिंक करने की सुविधा दे रहे हैं।
UPI डेवलप करने वाली NPCI यानी (National Payment Corporation of India) ने कहा कि इससे कस्टमर और मर्चेंट, दोनों को ही फायदा होगा।
बढ़ेगा क्रेडिट इकोसिस्टम का दायरा:
इस नए फीचर के आने की वजह से Rupay Credit Card को UPI से लिंक करने से Credit Ecosystem का दायरा काफी बढ़ जाएगा।
एनपीसीआई ने कहा कि Rupay Credit Card को Virtual Payment से लिंक किया जाएगा जो सेफ और सिक्यॉर पेमेंट ट्रांजैक्शन को पूरा करता है।
इधर, Rupay Credit Card के अलावा RBI की तरफ से UPI Lite Service को भी लॉन्च किया गया है।
यह कम वैल्यू के ट्रांजैक्शन के लिए होगा जो On Device Wallet की मदद से काम करेगा और UPI Lite की मदद से कस्टमर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर पाएंगे।
UPI Lite से आप 200 रुपए तक की रकम को बिना इंटरनेट के ट्रांसफर किया जा सकेगा।
यूपीआई के जरिए रूपे क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट संभव है, Cross Border Bill Payment System की मदद से विदेश में रहते हुए भारत में बिल का भुगतान भी किया जा सकेगा।