HomeBankUPI Lite: आरबीआई ने किया बड़ा...

UPI Lite: आरबीआई ने किया बड़ा ऐलान! अब बिना इंटरनेट और पिन के होगा यूपीआई पेमेंट, जानें कैसे करता है काम

SHARE

UPI Lite: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कम प्राइस के लेनदेन के लिए भारत में UPI Lite को लॉन्च कर दिया है।

यूपीआई लाइट बिल्कल यूपीआई की तरह ही काम करेगा लेकिन यह पहले से तेज और यूज करने में काफी आसान होगा।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इसकी दिलचस्प बात यह है कि UPI Lite के साथ यूजर्स बिना Internet Connection के भी पेमेंट कर सकते हैं, जिससे यूजर्स डाउनटाइम और पीक आवर्स में भी जल्दी से पैसे भेज कहीं भी सकते हैं।

यूपीआई लाइट की इम्पोर्टेंस:

  • यूपीआई लाइट Banking System पर लोड को कम करेगा.
  • शायद कम असफल लेनदेन होंगे.
  • इसके यूज से लेनदेन की लागत में काफी कमी आएगी.
  • लेन-देन की जानकारी आपको बैंक खातों या फिर पासबुक में नहीं दिखेगी.
  • इस पर बिना इंटरनेट के भी ट्रांजेक्शन संभव हो पायेगा.
  • इस से सिर्फ 200 रुपये तक के लेनदेन की अनुमति होगी.
  • पैसों के लेनदेन के लिए किसी भी पिन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

इससे जुड़ी कुछ बातें:

UPI जो सीधे बैंक खाते तक पहुँचता है और पैसे भेजता या फिर प्राप्त करता है, यूपीआइ लाइट एक ‘On Device Wallet’ है।

एक वॉलेट, जिसमें यूजर्स फंड आसानी से जोड़ सकते हैं और उनका उपयोग किसी को तुरंत पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं।

ध्यान दें कि यदि अगर प्राप्त करने वाला व्यक्ति Offline है ( Internet Connection के बिना) तो पैसा क्रेडिट नहीं किया जाएगा।

एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होने पर ही दूसरे को पैसे मिल पाएंगे।

हालांकि, यूपीआई लाइट को पूरी तरह ऑफलाइन बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

UPI Lite फीचर फिलहाल भीम ऐप पर उपलब्ध है और आप वॉलेट तक पहुंच सकते हैं और इसमें फंड को जोड़ भी सकते हैं।

अभी तक, 8 बैंक हैं जो UPI Lite फीचर को सपोर्ट करते हैं और इनमें State Bank Of India, Union Bank Of India, HDFC Bank, Indian Bank, Canara Bank, Punjab National Bank, Kotak Mahindra Bank और Utkarsh Small Finance Bank शामिल हैं।

हम उम्मीद कर सकते हैं कि और बैंक भी जल्द ही इस सुविधा का सपोर्ट करने लगेंगी।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.