Google Storage: बता दे कि Google अपने Users के लिए बहुत ही अच्छी खबर लेकर आया है।
Company ने Cloud Storage Option में बढ़ोतरी करते हुए 1TB Free Storage देने का बड़ा ऐलान किया है। Google ने अपने Blog Post के जरिए यह ऐलान किया है कि,
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
वह अब 15 GB की Free Storage को बढ़ाने जा रहा है। Company अब सभी users को 15 जीबी की जगह 1TB free Storage देगी।
अब तक 15 GB Storage Full होने के बाद users को अपने स्टोरेज से डेटा डिलीट करना पड़ता था या फिर 1 TB के लिए का Google Storage Plan खरीदना पड़ता था।
1 TB तक बढ़ी Google की Cloud Storage
Google के According to Blog Post, कंपनी ने स्टोरेज का साइज 15GB से बढ़ाकर 1TB कर दिया है।
अब Business Users आसानी से Cloud Storage में 100 तरह की फाइल स्टोर कर सकेंगे,
जिनमें PDFS, CAD फाइल और Image शामिल हैं।इसके लिए आपको पास Google Workspace Account बेहद ही होना जरूरी है।
Security के मामले में भी होगी पहले से बेहतर
पहले से अगर Workspace के Security की तुलना करें तो यह ज्यादा Safe और सुरक्षित होगी।
इससे Data Malware, Spam and Ransomware जैसे खतरे से सेफ रहेगा ग्लोबली Google Workspace के लिए
8 Million Users Google को पे कर रहे हैं इसमें 2 मिलियन कस्टमर्स को पिछले दो सालों में Add किया गया है।
Google Workspace क्या है?
Google Workspace को पहले GSuite के नाम से जाना जाता था। ये एक Cloud-Based Productivity Suite है जो Device के जरिए काम करने की सुविधा Provide करता है।
ये Individual User and Office Team को किसी भी Device या किसी भी जगह से काम करने की सुविधा देता है।
Google Work space में क्या क्या शामिल है
- Google Meet
- Gmail account
- Google Calendar
- Google Docs
- Google Drive
Gmail में आया New Feature
Status बढ़ाने के साथ गूगल ने Gmail में New Feature Add किया है, जिसका नाम Multi-Send Mode है।
इस Feature के आने से यूजर्स एक आसानी से साथ कई लोगों को ई-मेल भेज सकेंगे।
इसके अलावा कंपनी ने दुनियाभर के कारोबारियों को अपने साथ जोड़ने के लिए Google Workplace का विस्तार किया है।
पिछले साल ये Feature
Google ने पिछले साल Google Drive में ‘Search Chips’ नाम का Feature जोड़ा था। यह फीचर सर्च टर्म के अनुसार ही जानकारी प्रदान करता है।
इस Feature Search Term से गूगल ड्राइव पर सटीक जानकारी मिलती है।
इससे पहले Gmail App के लिए Search Filter जारी किया गया था। Users इस फिल्टर की सहायता से किसी भी ईमेल को आसानी से सर्च कर सकते हैं।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |