HomeNaukriGovernment Job: AIIMS दिल्ली में निकली...

Government Job: AIIMS दिल्ली में निकली वैकेंसी, 12वीं पास भी करें अप्लाई, जाने डिटेल्स

SHARE

Government Job: BECIL Recruitment 2023 में यानी Broadcast Engineering Consultants India Limited ने AIIMS Delhi Job के लिए

कई पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग किए हैं। वे कैंडिडेट्स जो बेसिल के इन पद के लिए आवेदन करने की

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

Ability और Willingness रखते हों, वे इसमे Delhi AIIMS Government Job में अप्लाई कर सकते हैं।

Delhi AIIMS Govt Job Important Dates

बता दें कि बेसिल के इन पद पर आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की Last Date 12 April 2023 है।

वहीं अंतिम तारीख के पहले बताए गए Form in Format भर दें। यदि Vacancy Details की बात करें तो वो इस प्रकार है।

Delhi AIIMS Govt Job Vacancy Details

बता दें कि इसके Delhi AIIMS Govt Job के पदों पर Recruitment Drive के माध्यम से Data Entry Operator, Radiographer समेत कुल अन्य 155 पद पर भर्ती होगी। वहीं आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे,

Data Entry Operator – 50 पद

Patient Care Manager – 10 पद

Patient Care Coordinator – 25 पद

Radiographer – 50 पद

Medical Lab Technologist – 20 पद

Delhi AIIMS Govt Job Selection Process

इसके Delhi AIIMS Govt Job पद पर बता दें कि कैंडिडेट्स का Selection Screening Test, Skill Test and Interview के

माध्यम से होगा। वहीं सेलेक्शन का तरीका पद के अनुसार अलग है। सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को दिल्ली में काम करना होगा।

Government Job: Delhi AIIMS Govt Job Education Qualification

जानकारी दें कि Delhi AIIMS Govt Job इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता ( Educational Qualification ) से लेकर आयु सीमा तक सब कुछ पद के अनुसार अलग है।

बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को देख लें ।

वही Official Website पर दिया नोटिस चेक कर लें। आम तौर पर ये जान लें कि Data Entry Operator पद के लिए 12वीं पास

और Radiographer पद के लिए Candidates having Bachelors आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य अर्हताएं पूरी करना भी जरूरी है।

Government Job: Delhi AIIMS Govt Job Vacancy Details Application Fee

बता दें कि इसके पदों के लिए Delhi AIIMS Govt आवेदन शुल्क कैटेगरी के मुताबिक अलग-अलग है।

जानकारी दें कि General and OBC Category के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 885 रुपये देने होंगे।

वही SC, ST candidates के लिए शुल्क 531 रुपये है। साथ में कुछ अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा, जिसके बारे में नोटिस से देखा जा सकता है। आप नोटिस चेक आवश्य ही कर लें।

How To Apply Delhi AIIMS Govt Job

बता दें कि इसके Delhi AIIMS Govt Job पदों के लिए उमीदवारों को इसके Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Official Website Click Here
Official NotificationClick Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.