HomeNewsVoter ID Card RePrint: वोटर आईडी...

Voter ID Card RePrint: वोटर आईडी कार्ड खोने या फटने पर न हों परेशान, दोबारा बनवाये अपना कार्ड, जानिए विस्तार में

SHARE

Voter ID Card Reprint: मतदाता पहचान पत्र सरकार द्वारा अपने नागरिकों को जारी किया जाता है और यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है.

यह धारक को क्षेत्रीय, राष्ट्रिय स्तर पर चुनावों में मतदान करने की अनुमति प्रदान करता है, 18 वर्ष से ऊपर होने पर हर भारतीय नागरिक को Vote डालने का अधिकार दिया जाता है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

ऐसे में Voter Id Card बेहद ही अहम माना जाता है. एक बार आपका मतदाता पहचान पत्र जारी हो जाने के बाद, आप चुनाव में भाग लेने के लिए जीवन भर उसी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.

लेकिन कई बार ऐसा होता है की कार्ड खो जाता या फिर गुम हो जाता है या फिर कट-फट जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप Duplicate Card के लिए आवेदन कर सकते है और इसका तरीका बेहद ही आसान है.

डाउनलोड करें वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन:

दरअसल, हम बात कर रहे हैं Voter Helpline Application की, जिसके माध्यम से आप फ्री में अपने कार्ड को रिप्लेस कर सकते है।

यह एप्लीकेशन Election Commission of India का ऑफिशियल एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग Voter Registration and Election के लिए किया जाता है.

अगर आप अपना Voter Id Card रिप्लेस करना चाहते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन को Play Store या App Store से डाउनलोड कर सकते है.

वोटर आईडी कार्ड रिप्लेस करने का पूरा प्रॉसेस:

  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको Voter Registration पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको एक नई स्लाइड मिलेगी, वहां पर आपको Replacement Of Voter Id Card का फॉर्म नंबर – 1 प्राप्त होगा
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ जानकारियां जैसे Mobile Number डालना होगा
  • इसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना होगा
  • ओटीपी मिल जाने के बाद आपको ओटीपी फिल करना होगा
  • इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे
  • अगर आपको अपना Voter id Card Number याद है, तो आपको Yes पर क्लिक करना होगा

  • अगर आपको Voter Id Card Number नहीं याद है, तो आपको No पर क्लिक करना होगा
  • मान लीजिए कि आपका Voter Id Card कहीं गुम हो गया है या खो गया है, तो आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर नहीं याद होगा
  • इस अवस्था में आपको No पर क्लिक करना होगा और नो पर क्लिक करने के बाद आपको Basic Details फील करनी होगी
  • इसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, जेंडर जैसे जानकारियां फिल करना होगा
  • इसके बाद आपको अपने Voter Id से संबंधित सारी जानकारियां पेज पर प्राप्त हो जाएंगी
  • इसके अगले पेज में आपको अपने Voter ID Card Replacement का करण बताना होगा
  • इसके बाद आपको Genral Declaration देना होगा, जिसमें आप से नाम और पता पूछा जाएगा
  • सारे डिटेल कंफर्म होने के बाद आपको एक Refrence ID मिलेगी
  • इस रिफरेंस आईडी के जरिए आप अपने Voter ID Card का स्टेटस भी चेक कर पाएंगें

डुप्लीकेट वोटर आईडी का फॉर्म:

Duplicate Voter ID Card जारी करने के लिए जमा किए जाने वाले फॉर्म को फॉर्म EPIC-002 कहा जाता है.

यह Photo Voter Id Card जारी के लिए होता है, हर राज्य के विभिन्न Chief Electoral Officers की वेबसाइटों पर इसे उपलब्ध कराया गया है।

यह फॉर्म देशभर के सभी चुनावी कार्यालयों में भी उपलब्ध है, डुप्लिकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को कुछ डिटेल्स देनी होती हैं जिसमें State Name, Full Name, Address, Date of Birth,

साथ ही डुप्लिकेट कार्ड के लिए आवेदन करने का कारण, अगर आपका Voter ID Card खो गया है चोरी हो गया है तो आपको FIR की कॉपी भी देनी होगी और साथ ही Address proof, ID proof और passport Size photograph भी देनी होती है.

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.