IPS Saumya Sambasivam: जब हम किसी IAS या IPS की पावर के बारे में पढ़ते हैं या फिर सोचते हैं तो लगता है कि
काश हमारे पास भी ऐसी पावर हो। पर हमें यह भी पता होना चाहिए कि उनको ये Power कितनी मेहनत के बाद मिलती है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आज हम आपको एक ऐसी ही Female IPS officer Soumya Sambasivan कहानी बता रहे हैं।
जिन्होंने जिनके नाम से ही अपराधी कांपते हैं। अब वह Shimla’s First Woman SP रह चुकी हैं।
बता दे कि Soumya जी केरल की रहने वाली हैं। वे 2010 बैच की IPS Officer हैं। सौम्या का सपना था कि वो एक लेखक बनें
पर लक को तो कुछ और मंजूर था. हालांकि उन्होंने PDGBA भी किया है। Soumya के पिता इंजीनियर थे। सौम्या अपने पापा-मम्मी की इकलौती बेटी हैं।
Soumya ने PDGBA से पहले बायो स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया था। जब उनका BA पूरा हो गया तो उन्होंने बैंक में नौकरी करनी शुरू कर दी
और अब 2 साल तक Job की। नौकरी के साथ ही साथ उन्होंने UPSC की तैयारी करना भी शुरू कर दिया।
Soumya की तैयारी सफल रही और वह 2010 बैच की हिमाचल कैडर की IPS अफसर बन गईं।
आईपीएस बनने के बाद जो उन्हें पहली पोस्टिंग मिली वो हिमाचल का सिरमौर जिले में मिली।
जब वह सिरमौर की SP थीं तो एक प्रदर्शन में उन्होंने एक MLA को थप्पड़ मार दिया था और जेल भेज दिया था। इसके बाद Soumya की काफी चर्चा भी हुई थी।
Soumya अपने पहले Attempt में UPSC परीक्षा पास करने और IPS बनने से पहले कई साल तक
HSBC Bank में एक Investment Banker के रूप में काम किया। साथ ही उन्होंने देश के अलग अलग राज्यों में स्कूलों में पढ़ाई की है।
उन्होंने Bharathiar University, Coimbatore से वायो टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया और ICFAI, हैदराबाद से मार्केटिंग और फाइनेंस में PGDBA किया।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |