WhatsApp Audio Chat : Whatsapp का इस्तेमाल अब Chatting से बढ़कर बहुत से दूसरे कामों के लिए किया जाने लगा है।
बता दें कि मेटा के इस popular app Whatsapp पर यूजर को मैसेज टाइप कर सेंड करने से लेकर पैसे सेंड करने तक की सुविधा मिलती है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
अब ऐसे में स्मार्टफोन में Whatsaap एक यूजर के लिए बहुत से कामों के लिए जरूरी हो गया है।
जानकारी दें कि अपने यूजर की अलग-अलग जरूरतों का ध्यान रखते हुए ऐप में तमाम फीचर्स की सुविधा पेश की जाती है।
और इसी कड़ी में Whatsapp अपने यूजर्स के लिए एक New Features को पेश करने जा रहा है।
WaBetaInfo दे रहा नए फीचर की जानकारी
दरअसल Whatsapp की अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की ओर से नए फीचर को लेकर जानकारी दी गई है।
जानकारी दें कि WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स के लिए Company Audio Chats Feature को पेश करने जा रही है।
ये नए वॉट्सऐप अपडेट को Beta Users के लिए एंड्रॉइड 2.23.7.12 में पाया गया है। यूजर्स के लिए यह Update Play Store पर भी मौजूद है।
कैसे काम करेगा WhatsApp audio chat फीचर
रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर दूसरे Whatsapp User से ऑडियो के जरिेए बात कर सकेगा। New Features को चैट हेडर में एक नए आइकन के साथ देखा जा सकेगा।
इस आइकन पर टैप कर Users Audio के जरिए बातचीत कर सकेंगे। मालूम हो कि, वर्तमान में वॉट्सऐप यूजर्स को
उनके मैसेज बोल कर भेजने की सुविधा भी मिलती है। यूजर अपनी वॉइस को रिकॉर्ड कर रिकॉर्डिंग भेज सकते हैं।
रियल टाइम एक्सपीरियंस
ऐसा माना जा रहा है कि नए Audio Chat Feature की मदद से यूजर वॉइट चैट में Real Time Experience का मजा ले सकते हैं। हालांकि, WaBetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि
फीचर पर अभी काम जारी है। वहीं नए अपडेट्स के साथ फीचर के रोलआउट होने की जानकारी सामने आई है।
मालूम हो कि वॉट्सऐप बहुत जल्द यूजर्स के लिए Short Video Message Feature को भी पेश करने जा रहा है। यह फीचर
यूजर को 60 सेकंड का Video Send करने की सुविधा को Provide करेगा। कंपनी यूजर्स के लिए फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है।
Telegram Group | Cilick Here |
Internal Links | Cilick Here |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |