HomeNewsWhatsApp New Update : मॉडर्न इंटरफेस...

WhatsApp New Update : मॉडर्न इंटरफेस के साथ WhatsApp लाया नया चैट अटैचमेंट मेन्यू, जानिए कैसे करेगा काम

SHARE

WhatsApp New Update : मेटा के Popular Chatting Platform Whatsapp का इस्तेमाल पूरे दुनिया भर के 180 देशों द्वारा किया जाता है।

बता दें कि चैटिंग ही नहीं Free Calling, Document Send करने और पेमेंट के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल होता है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर यूजर वर्ग द्वारा किया जाता है

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

यही कारण है कि App User Friendly Interface के साथ आता है। यदि आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके बहुत ही काम की हो सकती है।

WABetaInfo ने नए फीचर का पेश किया स्क्रीनशॉट

दरअसल Popular Chatting Platform Whatsapp पर बहुत जल्द एक नया चैट अटैचमेंट मेन्यू पेश होने जा रहा है। Whatsapp Update पर नजर रखने वाली

वेबसाइट WABetaInfo का यह दावा है कि Chatting Platform Whatsapp पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया चैट अटैचमेंट मेन्यू लाया जा रहा है।

बता दें कि नए फीचर को अभी Whatsapp Beta Users के लिए पेश किया गया है। साथ ही इस नए चैट अटैचमेंट मेन्यू का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।

WhatsApp New Update: वॉट्सऐप के चैट अटैचमेंट मेन्यू के ऑप्शन

Whatsapp के Chat Attachment Menu में यूजर को डॉक्युमेंट सेंड करने से लेकर लोकेशन शेयर करने की सुविधा दी जाती है।

अब इस मेन्यू को किसी भी कॉन्टेक्ट के चैट पेज पर ओपन किया जा सकता है। साथ हज जहां यूजर को Documents, Camera, Gallery, Audio, Location, Contacts and Paul के

आइकन मिलते हैं। किसी भी कॉन्टेक्ट को किसी भी तरह की जानकारी को भेजने के लिए इन ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है।

नया चैट अटैचमेंट मेन्यू होगा ज्यादा खास

यदि हम WABetaInfo की मानें तो कंपनी फिलहाल नए चैट अटैचमेंट मेन्यू पर काम कर रही है। नया मेन्यू अभी

डेवलप किया जा रहा है। माना जा रहा कि आने वाले अपडेट्स में ऐप में नया Chat Attachment Menu भी पेश होगा।

बताया जा रहा है कि ऐप का नया चैट अटैचमेंट मेन्यू एक नए इंटरफेस के साथ पेश होगा, जो पहले से काफी ज्यादा Modern होगा।

साथ मे यह हर यूजर को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा। फिलहाल Whatsapp के Android Beta users 2.23.6.17. अपडेट में नए फीचर को वे पा सकते हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.