HomeIndiaWhatsApp Delete Message Recover Trick :...

WhatsApp Delete Message Recover Trick : अब डिलीट हुए मैसेज को भी पढ़ पाएंगे, जानें कैसे ?

SHARE

WhatsApp Delete Message Recover Trick: आज के समय में जितना जरुरी जीने के लिए भोजन है उतना हीं जरुरी स्मार्टफोन का होना,

और बता दे की उससे भी ज्यादा जरुरी है उस स्मार्टफोन में व्हाट्सअप मैसेंजर का होना।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

आज व्हाट्सएप्प का उपयोग सभी लोग करते है, जिसके जरिये आप एक दूसरे को Audio, Video, Document, Video Calling जैसी चीजों को बहुत ही आसानी से Share कर सकते हैं।

WhatsApp अपने उपयोगकर्ता के लिए नए-नए Features हमेशा लाता रहता है।

कुछ समय पहले WhatsApp ने अपने उपयोगकर्ता को एक फीचर प्रदान किया था, जिसकी मदद से वो अपने द्वारा भेजा गया कोई भी मैसेज 1 घंटे के अंदर डिलीट कर सकते है।

जिसमे मैसेज को डिलीट करने के दो कंडीशन होते थे पहला Delete For Me एवं दूसरा Delete For Everyone, चलिए जानते हैं आखिर दोनों कैसे काम करती है।

यदि आपको किसी ने व्हाट्सएप्प से मैसेज किया और फिर उसने डिलीट कर दिया और डिलीट के वक्त

उसने Delete For Me के Option पर क्लिक किया तो वो किया हुआ मैसेज सिर्फ भेजने वाले के WhatsApp से डिलीट होगा न की जिसके पास भेजा गया किन्तु

यदि आपको किसी ने व्हाट्सएप्प से मैसेज किया और फिर उसने डिलीट कर दिया और डिलीट के वक्त उसने Delete For Everyone के Option पर

क्लिक किया तो वो किया हुआ मैसेज भेजने वाले के WhatsApp के साथ – साथ जिसपे भेजा था दोनों जगह से डिलीट हो जायेगा |

जिसके बाद हमारी स्क्रीन पर उस मैसेज की जगह (This Message was Deleted) ये देखने को मिलता है।

WhatsApp Delete Message Recover Trick 2022 ? 

Delete For Everyone करने के बाद डिलीट हुआ मैसेज, जिसके बारे में बहुत से यूज़र्स के दिमाग में एक सवाल उठता है कि 

WhatsApp में डिलीट किया हुआ मैसेज क्या था ? जानने की उत्सुकता बन रहती है।

यदि आप सरल तरीका खोज रहे है तो आप Official Whatsappका नया वर्जन या ऐप जीबी व्हाट्सएप या फिर

यो व्हाट्सएप डाउनलोड एवं इनस्टॉल कर सकते हैं, जो डिलीट मैसेज देखने के अलावा और भी कई सारे फीचर्स प्रदान करता है।

इसके अलावे कुछ अन्य Apps को इनस्टॉल (Install) कर के भी व्हाट्सएप्प द्वारा डिलीट की गयी मैसेज को जान सकते हैं

कि क्या डिलीट किया गया है, तो चलिए नीचे इस एप्लीकेशन को पूरे विस्तार से बताया गया है।

WhatsApp के Delete Message कैसे Recover करें ?

यह Trick उन लोगों के लिए है, जिसे किसी दुसरे ने Message भेजा था और भेजने वाले ने ही Delete for everyone कर दिया।

उसने क्या भेजा था यह पता करने के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल के Play Store में जाना है और

वहाँ से एक App Notisave को Install कर लेना है। यह ऐप डिलीट हुए मेसेज को अपने-आप सेव कर लेता है।

आप इस App के नाम पर टच कर के भी उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इन Steps को फॉलो करना है-

सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से “Notification History” App को Download and Install करें।

App के डाउनलोड एवं इनस्टॉल होने के बाद उसे Openकरें।

App को Open करने पर आपको अपनी स्क्रीन पर ‘Accessibility Service-disable’

और ‘Notification Access disable’ नाम के दो विकल्प दिखाई देंगे इन दोनों विकल्प को ‘Enable’ करें।

इसके बाद आपको नीचे “OK” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब आप इस App की मदद से किसी के द्वारा कोई भी डिलीट किया हुआ मैसेज आसानी से पढ़ सकते है।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.