Techno News : Instant Messaging Platform WhatsApp काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस वजह से इसका Use Multiple Devices पर किया जाता है।
WhatsApp Web या Desktop Users के लिए भी नए-नए Features को जारी करता रहता है. इस बार कंपनी ने एक नया ऐप ही लॉन्च किया है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
WhatsApp का ये ऐप Windows यूजर्स के लिए Spacially लॉन्च किया गया है। इससे पहले Windows यूजर्स को वेब बेस्ड WhatsApp के वर्जन डाउनलोड करना पड़ता थ।
इसके अलावा भी वो इंटरनेट ब्राउजर जैसे Chrome पर WhatsApp के Desktop Version यूज कर सकते थे।
मेटा, अब फेसबुक ने यह बताया है कि विंडोज यूजर्स के लिए एक New App Launch किया गया है। जिससे यूजर्स और फास्टर और साथ ही बेहतर Experience मिलेगा।
एक Blog Post में कंपनी ने बताते हुए कहा कि इस ऐप को Windows Operating System के लिए खास कर ऑप्टिमाइज और डिजाइन किया गया है।
इससे यूजर्स को पहले से ज्यादा Speed मिलेगी। इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह है किया गया है कि Users को तब भी मैसेज या Notification मिलता रहेगा जब उनका फोन Offline Mode में होगा।
कहां उपलब्ध है WhatsApp का ये नया App ?
WhatsApp के यह New App को आप Windows PC पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को Microsoft App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।
Users को इसके लिए ऐप स्टोर में जाकर इसे सर्च करना पड़ेगा ।इसके बाद वो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
WhatsApp के नए ऐप को विंडोज पर कैसे यूज करें?
WhatsApp यूज करने का तरीका बिल्कुल भी नहीं बदला गया है यदि आप पहले से WhatsApp Use कर रहे हैं तो उसी तरीके से इसे भी आसानी से Use किया जा सकता है।
इसे सबसे पहले आप Windows Device पर Login कर लें। इसके बाद इसमें लॉगिन का Option Select कर लें।
इसके बाद आप अपने फोन पर WhatsApp को ओपन कर लें, यहां पर आपको Android फोन में Three Dot Icon या Iphone में Tap Linked Devices पर क्लिक करना पड़ेगा।
इसके बाद कैमरा से WhatsApp Desktop App में दिख रहे QR कोड को स्कैन कर लें।
क्या Mac यूजर्स का भी मिलेगा वॉट्सऐप का नया ऐप ?
WhatsApp ने Confirm करते हुए बताया है कि वो एक नए नेटिव ऐप पर काम कर रहा है। ये ऐप Mac Users के लिए भी है।
Mac User के लिए WhatsApp Desktop ऐप फिलहाल तो Development Stage में है। इस वजह से इसे आने में थोड़ा वक्त लग सकता है।