Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप काफी पॉपुलर Instant Messaging App है, इसको ज्यादातर लोग Primary Messaging ऐप के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, दिक्कत तब आती है जब इससे मैसेज डिलीट हो जाता है और डिलीट हुए मैसेज को Recover करने का तरीका लोग खोजते रहते हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को रिकवर किया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि आपका WhatsApp Chat Backup ऑन हो।
अगर आपका Chat Backup ऑन है तभी आप डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर कर सकते है।
कैसे करे चैट रिकवर:
यहां पर सबसे पहले आपको WhatsApp Chat बैकअप करने का तरीका बता रहे हैं उसके बाद डिलीट किए गए मैसेज को Recover करने का तरीका बताएंगे।
WhatsApp मैसेज को Google Drive पर बैकअप करने के लिए सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करके More Option में जाना होगा।
इसके बाद आपको Setting में जाना होगा और चैट्स को सेलेक्ट करना होगा, यहां पर आपको चैट बैकअप के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।इसके बाद आपको Back up to Google Drive के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना होगा।
इसके बाद आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा, जहां पर आपको Backup Frequency को सेटअप करना होगा।
आप फ्रीक्वेंसी सेट करने के बाद Google Account को सेलेक्ट कर लें, अगर आपका गूगल अकाउंट डिवाइस से कनेक्ट नहीं है तो आप इसे Add Account सेलेक्ट करके जोड़ सकते है।
इसके बाद आपको Backup Over और Network Mode सेलेक्ट करना होगा जिसे आप बैकअप के लिए यूज करना चाहते है।
एक बार WhatsApp पर Google Drive बैकअप हो जाने के बाद आपको WhatsApp फोन से डिलीट करके इसे फिर से Install करना है।
इसके बाद आपको Registered Whatsapp Number से साइन इन करना होगा, ये ऑटोमैटिकली Google Drive में स्टोर डेटा बैकअप को Detect कर लेगा।
आगे बढ़ने से पहले ये आपसे इसे Restore करने को पूछेगा, इस पर आपको Yes के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद आपके मैसेज रिस्टोर हो जाएंगे।