HomeNewsWhatsapp का नया फीचर, गायब हो...

Whatsapp का नया फीचर, गायब हो जाएगा ब्लू टिक, बिना किसी को पता चले देख पाएंगे स्टेटस और मैसेज

SHARE

Whatsapp पर कई सारे फीचर्स की भरमार है, लोग नए-नए Features की डिमांड भी करते रहते हैं, ऐप पर ऐसे कई फीचर्स हैं, जिसका इस्तेमाल बहुत कम लोगों को पता है.

इस तरह के Features को ऐप ने लोगों के Experience को बेहतर बनाने के लिए जोड़ा है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

वैसे, ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से बहुत कम लोगों को इन Features के बारे में पता होता हैं. ऐसा ही एक फीचर है Read Receipt

इस फीचर को यूज करने से आपको एक दो नहीं बल्कि कई फायदे मिलेंगे, आइए जानते हैं इस Feature को इस्तेमाल करने का आसान तरीका

क्या है नया फीचर

Read Recipt को ऑफ करने से लोगों को आपके पढ़े Message की जानकारी नहीं मिल पाएगी. यानी अगर आप किसी यूजर का भेजा Message पढ़ते हैं, तो अक्सर Whatsapp पर Blue Tick आ आता है।

इस फीचर को ऑफ करने बाद Blue Tick नहीं आएगा और इससे किसी को ये पता नहीं चलेगा कि आपने उसके मैसेज को पढ़ा हैं या नहीं.

साथ ही साथ इस फीचर की वजह से आप दूसरों के Status को भी उनकी जानाकरी के बिना देख सकेंगे.

यानी जब आप किसी यूजर का WhatsApp Status देखेंगे, तो उसकी Seen List में भी आपका नाम नजर नहीं आएगा।

कैसे करता है काम?

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले Whatsapp को अपने फोन में खोलना होगा. इसके बाद यूजर्स को Setting में जाना होगा. यहां आपको Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर Click करना होगा.

अब Read Receipt का फीचर नजर आएगा, जिसके सामने टिक Box ☑️ होगा. आपको इस Feature को ऑफ करना होगा, इसके बाद आप ऊपर के सभी फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे।

कुछ नुकसान भी हैं

वैसे इसके कुछ नुकसान भी हैं, Whatsapp का यह फीचर Last Seen फीचर जैसा ही है. यानी जो इस फीचर को ऑफ करता है उसे भी Blue Tick नजर नहीं आएगा।

आपके Messages को दूसरा शख्स पढ़ रहा है या नहीं आपको इसकी जानकारी नहीं मिल पाएगी. ऐसा ही Status के साथ भी होगा,

लेकिन आप चाहें तो इस Feature को ऑन करके ये चेक कर सकते हैं कि किसने आपके Status को देखा।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.