WhatsApp Update: व्हाट्सएप की तरफ से एक नया फीचर Rollout किया जा रहा है, जिसे WhatsApp Message Yourself नाम दिया गया है।
जैसा कि नाम से मालूम होता इस फीचर की मदद से यूजर्स खुद को मैसेज कर पाएंगे.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इस फीचर के जरिए यूजर्स WhasApp को एक डायरी (Dairy) के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे, जहां अपने Message, Photo, Video और Music स्टोर किया जा सकेगा।
यह फीचर Android के साथ ही iPhone यूजर के लिए भी Rollout किया जा रहा है.
कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि इस फीचर का Rollout शुरू कर दिया गया, जिसका अपडेट आने वाले दिनों में हर एक यूजर्स को मिलेगा।
कैसे WhatsApp Message yourself फीचर का करें इस्तेमाल:
WhatsApp यूजर्स को खुद को मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले ऐप को Google Play Store या फिर Apple App Store से अपडेट करना होगा.
–फिर अपडेटेड WhatsApp Messenger को ओपन करना होगा
–इसके बाद WhatsApp की New Chat क्रिएट करनी होगी
–जहां Contact List में आपको खुद का नंबर दिखेगा
इसके बाद आपको अपना नाम और नंबर को सेलेक्ट करना होगा और इस तरह यूजर्स खुद को मैसेज कर पाएंगे
इस तरह व्हाट्सएप को बना पाएंगे डायरी:
इस फीचर के जरिए की मदद से यूजर्स किसी दूसरे चैट से अपने चैट में Multi Media File ट्रांसफर कर पाएंगे.
साथ ही आप Voice Note रिकॉर्ड कर पाएंगे और इसके अलावा Photo और Video को क्लिक करके अपने चैट में सेव किया जा सकेगा.
व्हाट्सएप यूजर्स को खुद को मैसेज भेजने के लिए अपने Mobile Number को Contact List में सेव करने की जरूरत नहीं होगी.
आपका व्हाट्सएप नंबर ऑटोमेटिकली Contact List में सेव हो जाएगा।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |