HomeIndiaबड़ी खुशखबरी! Free Calling : अब...

बड़ी खुशखबरी! Free Calling : अब इस डिवाइस की मदद से बिना रिचार्ज फ्री में कर सकेंगे कॉलिंग, वह भी अनलिमिटेड, जानें डिटेल

SHARE

Free Calling : Jio-VI-Airtel जैसी Telecom Companies के महंगे होते प्लान की वजह से कई बार रिचार्ज कराना अधिक परेशानी भरा हो जाता है.

अब अपने लोगों से बात करने के लिए आपको Telecom Companies को भुगतान करना पड़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

अब बिना रिचार्ज (Free Calling Without Recharge ) किए हुए भी आप फ्री (Free Calling) में आप बात कर पाएंगे.

इसमें दरअसल एक ऐसा Device आ गया है जिसमें आपको बात करने के लिए किसी भी प्रकार की

रिचार्ज कराने की कोई भी जरूरत नहीं पड़ती। आप इस डिवाइस को Online भी खरीद ( Purchase ) सकते हैं.

Free Calling की सुविधा देने वाले यह एक डिवाइस का नाम है – Baofeng BF-888S Walkie Talkie Two Way Radio है.

इससे फ्री में बात करने के लिए सिर्फ सिर्फ बस एक ही Condition है कि कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले दोनों ही

व्यक्ति या लोगों के पास ये होना ही चाहिए. यदि आप बहुत ज्यादा कॉल करते हैं या फिर आपकी बातचीत काफी लंबी चलती है तो अब ऐसे में आपके लिए ये

एकदम Perfect Device साबित हो सकता है. इस Device को आप E-Commerce Website Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर बड़ी आसानी से Purchase कर सकते हैं.

55 प्रतिशत का बड़ा डिस्काउंट को जानें

Baofeng BF-888S Walkie Talkie की प्राइस की यदि हम बात करें तो यह 4000 रुपये में आता है लेकिन अब मतलब

इस सयम इसमें भारी Discount दिया जा रहा है. इस वॉकी टॉकी को आप 55 प्रतिशत Discount पर 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं.

6 किलोमीटर की रेंज तक फ्री में होगी बात

यदि आप आज इस डिवाइस को Online Order करते हैं तो यह 5-6 दिन में आपके घर में डिलीवर कर दिए जाएंगे.

साथ ही इस Walkie Talkie की सबसे खास बात यह है कि आप 6 किलीमीटर तक की रेंज में इससे फ्री में बात कर सकते हैं.

तो यानी यदि आप के घर के सभी लोग एक ही शहर या फिर गांव में रहते हैं तो आप इस Device से फ्री में बात कर सकते हैं और आपको बार बार रिचार्ज कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Baofeng BF-888S Walkie Talkie Two Way Radio की तरह ही यह BAOFENG BF-888s UHF High Power Intelligent भी एक ऐसा ही Same Device है जो की

बिल्कुल फ्री में बातचीत की सुविधा Provide करता है. हालांकि इसे लेने के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

इस डिवाइस की कीमत 5,999 रुपए है लेकिन, यह आपको 35 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 3,899 रुपए में मिल जाएगा। अब यह

दोनों डिवाइस में Vice Quality आपको बेस्ट मिलती है इसलिए इसे आप कार या फिर बाइक में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.