HomeCareerCareer Option: ग्रेजुएशन के साथ करें...

Career Option: ग्रेजुएशन के साथ करें ये पांच सर्टिफिकेट कोर्स, मिलेगी नौकरी की पूरी गारंटी

SHARE

Career Option: बेरोजगारी के इस दौर में यदि आप Job पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ Extra Efforts तो डालने ही होंगे.

इसलिए यदि आप Graduation कर रहे हैं तो सिर्फ उसी के भरोसे ना बैठें, इसके साथ ही कुछ क्रैश या सर्टिफिकेट कोर्स भी जरूर कर लें जिससे कम से कम आपको ग्रेजुएट होते ही नौकरी मिल जाए.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

हालांकि, ऐसे तो बहुत सारे Course हैं, लेकिन हम आपको कुछ सस्ते कोर्स बताएंगे जो सबसे बेहतर होंगे.

इन Caurse को करने के बाद आपको एक अच्छी Private Job बड़े आराम से मिल जाएगी.

Office Management course

Office Management का यह कोर्स आप Graduation के दौरान ही कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आपको बड़े आराम से किसी अच्छी प्राइवेट कंपनी में जॉब मिल जाएगी.

यह Course पूरे देशभर में कई संस्थान कराते हैं। इसकी Fees भी ज्यादा नहीं लगती है.

सबसे अच्छी बात यह है की यदि आप सिर्फ Weekend पर इसके लिए समय निकालते हैं, तब भी आपका यह Caurse पूरा हो जाएगा.

Advance Computer Course

Computer आज के दौर में आपको आना ही चाहिए. हालांकि, अब यदि सिर्फ बेसिक ही आपको आता है तो काम नहीं चलेगा,

बेसिक के साथ-साथ आप इसके कुछ टूल्स में माहिर होने चाहिए। कई Office में आज कल उन लोगों की Demand काफी बढ़ गई है.

जो Sxle Sheet Maintenance करना जानते हैं, यानि उन्हें Excle के बारे में अच्छी जानकारी है.

आप Graduation के दौरान यह कोर्स जरूर करें, यह सस्ते में हो जाता है और आपके जीवन भर काम आता है.

Marketing का कोर्स

Marketing आज के दौर में दो तरह की हो गई है। एक Off line marketing and an online marketing. यह डिजिटल का दौर है, तो आप ऑनलाइन मार्केटिंग की तरफ बढ़िए.

यानि की आप डिजिटल Digital Marketing Course के दौरान जरूर करें.

इससे आप किसी भी बड़ी Private Company में एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं.

आपको इसके साथ ही आपको बता दें कि Digital Marketing में Salary भी मोटी मिलती है.

विदेशी भाषाओं का कोर्स

Graduation के दौरान हमारे पास इतना टाइम तो रहता ही है कि हम इसके साथ-साथ अलग से एक Course के लिए कम से कम एक घंटा निकाल लें.

आपको जानकर हैरानी होगी कि आज जिस तरह से रोजगार और व्यापार के लिए पूरी दुनिया के दरवाजे खुल रहे हैं, वैसे में ऐसे लोगों कि Demand काफी ज्यादा है.

जिन्हें एक से ज्यादा भाषाएं आती हैं। English के अलावा अगर आप कोई और विदेशी भाषा सीख लेते हैं,

तो आप Graduation के बाद ही एक सरकारी नौकरी करने वाले से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. 

personality development course

यह Course तो आपको जरूर ही करना चाहिए। पढ़ाई से आप अपनी बुद्धी और सोचने समझने की शक्ति बढ़ा सकते हैं। लेकिन आज के समय में जो दिखता है, वही बिकता है.

यदि आप ज्ञानी होने के साथ-साथ अच्छे दिखेंगे नहीं तो बाजार में आपकी उतनी कीमत लगेगी नहीं.

इसलिए आज कल के युवाओं अपनी पढ़ाई के दौरान ही Personality Development का Course तो जरूर ही कर लेना चाहिए.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.