Career option Art and Design में रखते हैं दिलचस्पी तो आपके लिए है यह खबर। इस खबर में जानें कि,
Art के इन क्षेत्रों में कौन-कौन से Caurse करने पर आपको आसानी में लाखों की Salary वाली Job मिल सकती है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
हमारे देश में कला (Art) विषय से पढ़ने वाले छात्रों को दोयम दर्जे का माना जाता है. जिससे काफी लोग हताश हो जाते हैं,
और अक्सर अपना Fashion छोड़ किसी और क्षेत्र में पढ़ाई या Job करने चले जाते हैं. यदि आपको कला (Art) में रूचि है,
और आप कला (Career In Art And Design) को लेकर गंभीर है, पर आपको career नजर नहीं आ रहा हैं तो अब आप परेशान न हो,
हम आपके लिए इस क्षेत्र से जुड़े कुछ बेहतरीन Career Option लेकर आए हैं. जिससे आप इस क्षेत्र में बेहतरीन Job पा सकते है.
आपको बता दें कि Art and Design एक तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र है, जो एक Positive रूप में Economy को प्रभावित करता है.
Economy को प्रभावित करने के साथ-साथ यह स्टार्ट-अप कल्चर में एक बड़ी भूमिका निभाता है.
बता दें कि करियर के दिशा में भी Art and Design ने एक बेहतर कार्य किया है जिसमें Graduation के बाद छात्र अपना Career बना सकता है.
साथ ही एक मोटी Salary वाली Job भी बड़े आराम से मिल सकती है. आइए ऐसे ही कुछ बेहतरीन क्षेत्रों क बारे में यहां जान लेते हैं जहां करियर की बेहतर संभावनाएं होती हैं.
Currency Designer
हम जो Currency Designer इस्तेमाल करते हैं उसका Designer भी कलाकारों (Artist) और Designer द्वारा बनाई जाती है.
यदि आप भी Currency Designer करने में Interest रखते हैं तो इस क्षेत्र में बेहतर Career बना सकते हैं. इस क्षेत्र में काम कर आप लाखों की सैलेरी आप आसानी से पा सकते हैं.
Film Production Designer
एक Film Production Designer किसी फिल्म के पूरे विजुएल आइडिया के लिए जवाबदेय होता है.
Sets, Lighting, Props, Area और बहुत कुछ Film Production Designer के Domain के अंतर्गत ही आते हैं.
Career के लिहाज से यह एक बेहतरीन Option साबित हो सकता है. इस क्षेत्र में भी आप Job कर लाखों की salary उठा सकते हैं.
Social Media Designer/Art Director
Web-Based Entertainment Creative जैसे नौकरियों से लेकर कारीगरी प्रमुख, ब्रांड इंपूर्वमेंट, विज्ञापन (Ad) और पत्राचार (Correspondence) में
व्यवसाय अक्सर दृश्य संचार (Visual Communication), दृश्य पत्राचार (Visual Correspondence) और चित्र (Picture) जैसे क्षेत्रों में आसानी से Career बनाया जा सकता है.
यदि आप भी Bachelor of Arts करने का Plan बना रहे हैं तो इन क्षेत्रों के विषयमें जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। इस क्षेत्र में भी मोटी सैलेरी मिलती है.
Game Designer
एक Game Designer Computer Games और अन्य खेलने योग्य Game बनाने के लिए जवाबदेयी होता है, जहां कुछ Game Designer Coding के आस-पास होते हैं.
वहीं, अन्य ग्राफिक Designer पर काम करते हैं। इन Export के पास आमतौर पर Graduation Degree होना जरूरी होता है.
बता दे कि इन क्षेत्रों में युवा बेहतर कर सकते हैं. साथ ही चुटकियों में लाखों भी आसानी से कमा सकते हैं.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |