Internet Connection: कई बार आप Fibre Connection खरीद तो लेते हैं लेकिन वो बहुत ही अच्छी Speed Offer नहीं करता है। जिसकी वजह से आपका बहुत ही नुकसान हो जाता है, ऐसा आपके साथ ना हो इसके लिए बेहद जरूरी है,
आप पहले Connection को इस्तेमाल करें उनके बाद ही इसे कंटीन्यू करें, ऐसा करने के लिए आज हम आपको फ्री ट्रायल वाले Fibre Connections के बारे विस्तार में बताने जा रहे हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Free Fiber in India :
Work From Home का प्रचलन पिछले ‘सालों से काफी तेजी से बढ़ा है, हालांकि वर्क कुछ फ्रॉम होम करने के लिए आपके पास एक First Internet Connection होना अनिवार्य होता है।
इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप सही फाइबर कनेक्शन चुनें मार्केट में इस समय दर्जनों कंपनियां हैं जो Fibre Connection Offer कर रही हैं।
लेकिन आज हम आपको वैसे Fibre Connections बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको Free मिल सकते हैं और साथ ही आप बिना कोई रकम चुकाए Free Internet का लाभ ले सकते हैं।
आज हम मार्केट में मौजूद दो टॉप इंटरनेट फाइबर कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो महीने भर के लिए अपने ग्राहकों को Trial Plan Offer करती हैं।
यदि आप सिर्फ इंटरनेट सर्विस का लाभ लेने की जगह एक साथ कई सारे Benefits चाहते हैं तो Airtel Black आपके लिए एक बेहतरीन Option साबित हो सकता है।
दरअसल इसमें आपको कुछ इंस्टॉलेशन चार्ज देना होता है उसके बाद आप Free Internet के साथ महीने भर के लिए कई अन्य सर्विसेज का फायदा भी उठा सकते हैं।
इसके Plans में आपको Free Postpaid Sim Card के साथ ही Landline Connection और DTH Connection Free दिया जाता है जिसे आप महीने भर के लिए बिना कोई रकम खर्च किए हुए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको Router भी कंपनी की तरफ से ही दिया जाता है और इसके लिए एक महीने तक कोई भी चार्ज आपसे नहीं वसूला जाता है,
जब आप सर्विस को Extend करते हैं तब आपको इसके लिए रकम अदा करनी हिती है। इसके प्लान्स की कीमत 699 रुपये से शुरू होती है और 1098 रुपये तक की जाती है।
Jio Fiber
यदि आप भी फ्री में Fibre Connection का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो Jio Fiber को ट्राई कर सकते है। ये आपको High Speed में Internet Offers करता है।
इतना ही नहीं बल्कि इसमें आपको कई सारे अन्य बेनिफिट्स भी Provide की जाते हैं जिनमें Landline connection और DTH Service भी शामिल है।
एक महीने के लिए आपको नॉर्मल चार्ज देने के बाद कोई अन्य चार्ज नहीं देना पड़ता है और आप फ्री में इंटरनेट सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसके Plans की कीमत 399 रुपये से शुरू होकर 2499 रुपये तक जाती है।