LNMU News: Lalit Narayan Mithila University की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष पर महारानी कल्याणी कॉलेज में Thursday को कमिथिला की संस्कृति’ विषय पर Mithila Painting Competition हुई।
अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. परवेज अख्तर ने की. Competition के विजेताओं की घोषणा 1 August को होगी. अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि Mithila Painting को दुनियाभर के लोग काफी पसंद करते हैं.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
Japan, France, Germany and The United States आदि में इसकी काफी लोकप्रियता है.
College की समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सरोज चौधरी ने कहा कि Mithila का सनातन इतिहास से Modern History तक स्वर्णिम रहा है.
Head of Maithili Department डॉ. सुनीता कुमारी व भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो.
शम्से आलम ने कहा कि मिथिला की भूमि बहुआयामी प्रतिभा से संपन्न है.
Head of History प्रो. ओम प्रकाश झा ने मिथिला पेंटिंग के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला. निर्णायक मंडल के प्रभार में डॉ. सरोज चौधरी, डॉ. आभा रानी झा, डॉ. रीता कुमारी व डॉ. श्वेता शशि थीं.
Competition में भाग लेने वालों में सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी, स्वाति कुमारी, पूजा कुमारी, संगीता कुमारी, मोना कुमारी व शिवानी कुमारी थी.
कार्यक्रम आयोजन के प्रभारी की भूमिका मैथिली विभागाध्यक्षा डॉ. सुनीता कुमारी व Political Science के शिक्षक शंभू राम ने निभाया. धन्यवाद जंतु विज्ञान की शिक्षिका डॉ. गीतांजलि चौधरी ने किया.