Yamaha RX100 Bike: यामहा ने भारतीय बाजार में जब अपने सफर की शुरुआत की थी, उसी वक्त से ही कंपनी की छवि एक Racing Bike के निर्माता के तौर पर बनी हुई है।
80 और 90 के दशक में Yamaha की मशहूर Two Stroke Bike RX100 का जलवा रहा, जो कि आज भी बरकरार है और अब इस Retro Bike के शौकीनों के लिए बड़ी खुशख़बरी है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यामहा कंपनी एक बार फिर से अपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाने में लगी हुई है और इस बात की पुष्टी किसी और ने नहीं बल्कि स्वयं कंपनी के President ने की है।
नहीं आएगी पुरानी आरएक्स 100:
यामाहा Rx100 की वापसी एकदम पुराने मॉडल की तरह नहीं होगी. इसके दो तकनीकी कारण है, पहला कारण यह है कि RX100 दो स्ट्रोक इंजन के साथ आती है और वहीं, दूसरा कारण यह है कि टू-स्ट्रोक इंजन के साथ कभी भी BS6 के अनुकूल इंजन तैयार नहीं किया जा सकता।
बाइक कब तक होगी लॉन्च:
कंपनी के चैयरमैन ईशिन चिहाना का कहना है कि Yamha के पास 2025 तक की Line Up के लिए मॉडल्स मौजूद है.
इसलिए Rx100 की वापसी 2026 के बाद ही मुमकिन हो पाएगी, वही बिजनेस लाइन से बात करते हुए चिहाना ने कहा कि हमारे पास Yamha RX 100 की वापसी के लिए एक प्लान मौजूद है।
कंपनी नहीं लेगी रिस्क:
शिन चिहाना के मुताबिक कंपनी RX100 के नाम का इस्तेमाल इतनी आसानी से नहीं कर सकती है. दरअसल, कंपनी का यह मानना है की इससे आरएक्स100 की इमेज खराब होने का खतरा है।
आरएक्स100 के New Model को नए सिरे से तैयार किया जाएगा और कंपनी RX100 को एक अच्छी तैयारी के साथ लॉन्च करना चाहती है।
इनकी वापसी का भी है इंतजार:
Yamaha के लिए Rx100 को नए स्टाइल और डिजाइन के साथ पेश करना आसान नहीं होगा क्युकी लोगों के मन में RX100 आज भी ताजा है।
इसलिए इसकी पुरानी पहचान के साथ तालमेल कायम करना कंपनी के लिए एक बड़ा चैलेंज है।
Rx100 के अलावा लोगों को Suzuki Samurai और Honda CD-100 की वापसी की भी इंतजार है।