HomeBankYono SBI Registration Kaise Kare –...

Yono SBI Registration Kaise Kare – घर बैठे ऐसे एक्टिवेट करें अपना इंटरनेट बैकिंग सर्विस

SHARE

Yono SBI Registration : State Bank Of India ने ग्राहकों के लिए YONO SBI App Launch किया है। YONO SBI App Launch द्वारा ग्राहक घर बैठे Bank से

जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ लु पाएंगे। आपका अकाउंट भी अगर SBI में है और आप Internet Banking Service Activate करना चाहते हैं तो हमारा Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

हम आज आप सभी को इस Article में Yono SBI पर Registration करने की पूरी जानकारी देंगे।

आपके पास इसके लिए Bank Account Number और Bank में Register Mobile Number जरूरी है तभी आप सभी आसानी से OTP सत्यापन कर सकें।

What is Yono SBI?

Yono SBI ऐसा App है जिसके सहायता से ग्राहक Banking सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं।

आप सभी इस App के द्वारा घर बैठे अपने Bank Account पर lnternet Banking Service शुरू कर सकते हैं।

आप सभी Online प्रक्रिया द्वारा Yono SBI पर Registration कर सकते हैं Online प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी हम आपको स्टेप बाय स्टेप देंगे।

Yono SBI Registration करने की प्रक्रिया

  • Yono SBI Registration करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Google Play Store में जाना होगा.
  • Google Play Store पर आपको Yono SBI App को Download कर लेना होगा।

  • इसके बाद App को Open करना होगा।
  • इसके बाद SBI Existing Customer पर आपको Click करना होगा‌।
  • अब स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज में उस SIM Card को चुने जिसके Number आपके Bank Account से लिंक हो.
  • अब Proceed के बटन पर आपको Click करना है।
  • अब अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में अपनी जरूरत के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करके Proceed के बटन पर Click करना होगा।

  • Click करने के बाद अगला पेज खुलेगा जिसमें एक Application Form दिखाई देगा।
  • Application Form में पूछी गई जानकारी का विवरण ध्यान से दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद Proceed पर Click करें।
  • अब OTP सत्यापन करके Proceed पर Click करना होगा।
  • उसके बाद अगला पेज खुलेगा।
  • इस पेज में अपनी जरूरत के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करके Proceed पर Click करना है।

  • अब अगला पेज खुलेगा।
  • इस पेज में अपनी ATM Card Details को दर्ज करके Proceed पर Click करें।
  • अब अगला पेज खुलेगा।
  • इस पेज में आपको ATM Card के पिन टाइप करके Submit पर Click करना है।
  • अब नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में अपने Internet Banking का Username और Password सेट करना होगा और Confirm पर Click कर देना होगा.

  • Click करने के बाद अगला पेज खुलेगा।
  • इसमें 6 अंकों का आपको M PIN सेट करना होगा।
  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको Guidelines दिखाई देंगे।
  • सभी Guidelines को पढ़ के Proceed पर Click करें.
  • इसके बाद पेज खुलेगा। इस पेज में 6 अंकों का M PIN दर्ज करें।
  • अब OTP सत्यापन करके सबमिट पर Click करना है।

हमारे द्वारा बताए गए सभी Steps को Fyollow करके आप आसानी से घर बैठे Yono SBI Registration कर सकते हैं।

Yono SBI Registration: Important Links

Official Website Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.