BRABU NEWS: 300 से अधिक बच्चों के बीच युवा समाजसेवी लोकेश ने छठ विशेष बांटी ख़ुशियां

Rajan Kumar

Published on: 26 October, 2025

Whatsapp Channel

Join Now

Telegram Group

Join Now


 

मुजफ्फरपुरबिहार-रिपोर्ट-कुमार संदीप– समाज में सकारात्मक बदलाव की भावना यदि हर युवा के भीतर हो तो नि: संदेह समाज में बेहतर माहौल अवश्य स्थापित होता है। और जब समाज में लोकेश कुमार जैसे युवा मौजूद हो तो कहना ही क्या।

 

 

पिलखी गजपति के युवा समाजसेवी ने छठ पर्व के संध्या अर्घ्य की पूर्व संध्या पर ३०० से अधिक साधारण परिवार के अनमोल बच्चों के बीच फुलझड़ी, बिस्किट, कलम, कॉपी, रबर, कटर आवंटित कर छठ की ख़ुशियां मनाई।

 

लोकेश कुमार ने बताया कि…

लोकेश का कहना है कि बच्चों के चेहरे पर ख़ुशियां देखकर बहुत ख़ुशी का एहसास होता है। इसलिए ऐसे कार्य नियमित करने का मन करता है। लोकेश कुमार ने सहयोग के लिए राजन पटेल और बोला कुमार का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।