Hindi News Business News Heading Bihar Petrol Diesel Price Today 1 April 2024 : 1 अप्रैल को कहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, कहां बढ़ गई कीमत? जानिए

News Heading Bihar Petrol Diesel Price Today 1 April 2024 : 1 अप्रैल को कहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, कहां बढ़ गई कीमत? जानिए

Bihar Petrol Diesel Price Today 1 April 2024 : बिहार में Bihar Petrol Diesel Price Today जारी कर दिए गए हैं. बिहार में आज पेट्रोल की कीमत 107.17 रुपये और डीजल का दाम 93.89 रुपये है. यहां जानें अपने शहर का रेट.

6 September 2024, 05:06 PM | By S.K. Jain

Bihar Petrol Diesel Price Today 1 April 2024 : बिहार में 1 अप्रैल 2024 के लिए Petrol Diesel Price in Bihar Today जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल के दाम में 36 पैसे और डीजल के दाम में 34 पैसे की कमी देखने को मिली है. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 106.81 रुपये और डीजल की कीमत 93.55 रुपये है।

बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां आज Petrol Diesel Price in Patna में 35 पैसे और Diesel Price in Patna में 33 पैसे की बढ़ौतरी हुई है, आज पेट्रोल की कीमत 105.53 रुपये और डीजल का दाम 92.37 रुपये है.

इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

City NameToday Petrol PriceToday Diesel Price
MuzaffarpurRs. 105.99/-Rs. 92.78/-
DarbhangaRs. 105.90/-Rs. 92.70/-
GayaRs. 106.14/-Rs. 92.94/-
BhagalpurRs. 106.20/-Rs. 92.98/-
KishanganjRs. 107.68/-Rs. 94.36/-
MadhubaniRs. 106.16/-Rs. 92.94/-
BhojpurRs. 105.83/-Rs. 92.66/-
SamastipurRs. 105.15/-Rs. 92.00/-
SiwanRs. 106.31/-Rs. 93.10/-
VaishaliRs. 105.46/-Rs. 92.31/-
AurangabadRs. 106.78/-Rs. 93.54/-
BankaRs. 106.26/-Rs. 93.04/-
PurniyaRs. 106.92/-Rs. 93.65/-

आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां रोजाना Latest Petrol Diesel Price जारी करती है. तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) पर आधारित होता है. 

ये भी पढ़ें : Business Ideas 2024 : साल 2024 में शुरू करें यह बिजनेस, होगी बम्पर कमाई

हालांकि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले Value Added Tax (VAT) के कारण कई शहरों में इसकी कीमत में कुछ पैसे का बदलाव देखने को मिला है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर Goods and Services Tax (GST) नहीं लगाया जाता है.

वहीं इस पर राज्य सरकार द्वारा VAT लगाया जाता है. जून 2017 से एक नई योजना लागू होने की वजह से Daily Petrol Diesel Price जारी की जाती है. 

इससे पहले पखवाड़े पेट्रोल और डीजल का दाम (New Petrol Diesel Price) जारी किया जाता था.

ये भी पढ़ें : Business Idea : सिर्फ 1 लाख में शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई

ऐसे पता कर सकते है आज का ताजा भाव

City Wise Petrol Diesel Price रोजाना SMS के जरिए चेक किया जा सकता है। Indian Oil के लिए RSP डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और HPCL के लिए HPPRICE डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं। BPCL के लिए RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।