FMCG Inflation : खाने-पीने का सामान फिर से होगा महंगा, FMCG कंपनियों ने शुरू की तैयारी
FMCG Inflation : आने वाले कुछ दिनों में साबुन, तेल और बिस्किट जैसे उत्पाद महंगे हो सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं के बजट पर सीधा असर पड़ने वाला है। आइये जानते है पूरी खबर
FMCG Inflation : आने वाले समय में खाद्य पदार्थों की कीमतों मे तेजी से जैसे- साबुन, तेल और बिस्किट जैसे उत्पाद महंगे हो सकते हैं।
कंपनियों ने बताया है कि, पाम तेल, कॉफी और कोको जैसे उत्पादों के लिए कमोडिटी की कीमतें बढ़ गई हैं।
वहीं बढ़ती इनपुट लागत और खाद्य महंगाई के कारण मार्जिन घट गया हैं। आने वाले समय में कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
कंपनियों का कहना है कि सितंबर तिमाही में उनको चुनौतीपूर्ण का सामना करना पड़ा हैं। इससे शहरी खपत धीमी हो गई हैं।
मंहगाई बढ़ने से एफएमसीजी कंपनियों के में आई गिरावट
मिली जानकारी के अनुसार, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, मैरिको, आईटीसी सहित प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों की सितंबर तिमाही में शहरी बिक्री घट गई है।
एफएमसीजी बिक्री में शहरी सेगमेंट कुल खपत का 65-68% फीसदी योगदान करता है।
गोदरेज कंज्यूमर के प्रबंध निदेशक और सीईओ ने बताया
हाल में गोदरेज कंज्यूमर के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुधीर सीतापति ने बताया है की, हम मूल्य वृद्धि और लागत के स्थिरीकरण के माध्यम से मार्जिन की वसूली करेंगे।
पाम तेल के दाम में तेजी के कारण मार्जिन पर असर पड़ा है। डाबर ने बताया है, शहरी बाजारों में नरमी आई है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि जारी है।
उपभोक्ताओं के बजट पर पड़ रहा असर
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और एमडी सुरेश नारायणन ने बताया कि, मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को उच्च महंगाई का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। साथ ही उनके बजट पर असर पड़ रहा है।
अगर आप भी बिजनेस से जुड़े लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो इस ग्रुप में अभी जुड़ जाएं - Join Whatsapp Group