1000 Rupees Business Idea : सिर्फ 1000 रुपये में शुरू करें ये पांच बिजनेस, डेली होगी 2 हजार कमाई
1000 Rupees Business Idea : आज हम आपके लिए 5 ऐसे यूनिक बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जो आप ₹1000 में शुरू कर सकते है। जिसकी आजकल काफी डिमांड है।
1000 Rupees Business Idea : अगर आप भी बेरोजगार हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत बड़ी काम की साबित होने वाली है।
दरअसल, आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे 5 बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, जिसमें आप सिर्फ ₹1000 लगाकर अपनी किस्मत बदल सकते हैं।
और हर महीने आसानी से 25 से ₹30000 की कमाई कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है की इस बिजनेस की डिमांड हमारे समाज में और प्रत्येक जगह पर होती है।
अगर आप भी सिर्फ 1000 रुपये में 5 यूनिक बिजनेस आइडिया शुरू करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
शुरू करें फूल माला बनाने का बिजनेस
अगर आपको भी बिजनेस के बारे में कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप फूल माला बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको 500 से ₹700 के फूल खरीद लेना है।
इसके साथ ही दूकान से सुई धागा और माला बनाने की सामग्री खरीद लेनी है। अब आपको फूल का माला बनाना है और अपने आसपास के मंदिर में जाकर इसे भक्तों से बेचना है।
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की एक फूल का माल तैयार करने में ₹5 से ₹7 की लागत आती है और आप उसे माला को आराम से ₹15 से ₹20 में बेच सकते हैं।
अगर आप डेली फूल का माला बनाकर बेचते हैं तो आपकी रोजाना की कमाई ₹700 से ₹800 बहुत आसानी से हो जाएगी.
शुरू करें सब्जी का थोक व्यापार
अगर आप भी बिजनेस में ज्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहते हैं तो ₹1000 लेकर सब्जी मंडी से थोक भाव में सब्जियां खरीदकर अपने गांव या अपने एरिया में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप भी इस तरह बिजनेस करते है तो आपको आराम से 50% तक का मुनाफा होगा. ऐसे में आप डेली ₹1000 की सब्जियों को ₹2000 में बेचते हैं तो ₹1000 मुनाफा होगा.
इसके बाद में धीरे-धीरे जब आपके पास पैसे थोड़े ज्यादा हो जाए तो आप एक जगह पर सब्जियों की दुकान खोल सकते हैं।
कपड़े स्त्री करने का बिजनेस शुरू करें?
आजकल आप सभी ने देखा होगा कि कपड़े स्त्री करने का बिजनेस थोड़ा कमजोर पड़ गया है, लेकिन आज भी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है।
बहुत सारे लोगों को ऑफिस जाने से पहले अपने कपड़े स्त्री होकर तैयार चाहिए। वहीं बिजनेस में लोगों को भी कपड़े स्त्री होकर तैयार चाहिए।
अगर आप इस्त्री करने का बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इसे ऐसे जगह पर खोले, जहां ऑफिस एरिया है अथवा कॉलेज एरिया है।
आप एक पेंट शर्ट को इस्त्री करके आसानी से ₹10 से ₹20 तक कमा सकते हैं। अगर आप डेली 50 से 100 ड्रेस भी स्त्री करते हैं तो रोजाना आपकी कमाई ₹1000 तक हो सकती है।
चाय का बिजनेस शुरू करें?
आजकल हर व्यक्ति चाय पीना पसंद करते है और चाय बनाने के लिए आपको सिर्फ एक गैस चुला, भगोना, दूध, चाय पत्ती, चीनी आदि की जरूरत पड़ती है।
वहीं यह सभी सामग्री आपके घर में हमेशा ही उपलब्ध रहती है। आप चाहे तो सड़क के किनारे एक टेबल लगाकर भी चाय बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप अच्छी चाय बनाते हैं तो लोग आपके दूकान पर आकर जरूर चाय पियेंगे. अगर आप डेली 100 चाय बेचते हैं और
प्रत्येक चाय पर आपको ₹6 से ₹7 बचत होगा. तो आप इस बिजनेस से शुरू करते है तो डेली की आपकी कमाई ₹600 से ₹700 आसानी से होगी.
गुब्बारे बेचने का बिजनेस शुरू करें?
अगर आपको ₹1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप गुब्बारे बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
छोटे-छोटे बच्चे गुब्बारे बहुत पसंद होते हैं जब आप मार्केट से होलसेल रेट पर गुब्बारे खरीदते हैं तो वह आपको ₹1 से भी कम कीमत पड़ेगा.
वहीं गुब्बारे का एप्पल डिजाइन में बनाकर और उसमें एक रबर लगाकर बेचते हैं तो उसके कीमत ₹10 या ₹15 हो जाएगी.
अगर आप डेली में 100 गुब्बारे भी बेचते हैं तो सिर्फ ₹100 से ₹150 की लागत में आप 1000 से लेकर ₹1500 तक की कमाई कर सकते हैं।