Hindi News Bihar Bihar Board 12th Exam 2025 : बिहार बोर्ड का ऐलान, आज से जूता-मोजा पहनकर जाने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी एंट्री

Bihar Board 12th Exam 2025 : बिहार बोर्ड का ऐलान, आज से जूता-मोजा पहनकर जाने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी एंट्री

5 February 2025, 06:19 AM | By SK Jain

Bihar Board 12th Exam 2025 : जारी न्यू नोटिस के मुताबिक, 6 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यार्थियों का जूता मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश पर रोक रहेगा और परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Bihar Board 12th Exam 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर 1 फरवरी से आयोजित की जा रही है।

इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ऑफिशियल नोटिस जारी करके गुरुवार यानी आज 6 फरवरी से परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर आने पर रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें…

अब जूता-मोजा पहनकर गए तो नहीं मिलेगी एंट्री : Bihar Board 12th Exam 2025

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की इससे पहले बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने 5 फरवरी तक इंटर के परीक्षार्थियों को ठंड की स्थिति को देखते हुए परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहन कर जाने की अनुमति दी थी.

इस संबंध में समीक्षा बैठक करने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (अब एक्स) पर नया निर्देश जारी कर दिया गया है कि,

जिसके मुताबिक, 6 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यार्थियों का जूता मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश पर रोक रहेगा और परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.


Join WhatsApp Group

दूसरे दिन नकल करते पकड़े गए तीन परीक्षार्थी : Bihar Board 12th Exam 2025

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रदेश से 07 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किया है. 

जबकि तीन परीक्षार्थी दूसरे के बदले इंटर परीक्षा देते पकड़े गए हैं. जो कुछ इस प्रकार से है:-

  • मधेपुरा : 03,
  • मुजफ्फरपुर : 02,
  • नवादा : 02,
  • नवादा : 01
  • अरवल : 01
  • खगड़िया : 01

दूसरे दिन इन विषयों की हुई परीक्षा : Bihar Board 12th Exam 2025

आपको बता दें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में गणित विषय की परीक्षा और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा ली है।

आज इन विषयों की होगी परीक्षा : Bihar Board 12th Exam 2025

वहीं इंटर परीक्षा के तीसरे दिन यानी आज बुधवार को पहली पाली में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए फिजिक्स विषय की परीक्षा ली जाएगी.

वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए ज्योग्राफी विषय और वाणिज्य संकाय की परीक्षार्थियों के लिए बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा ली जाएगी.

बिहार बोर्ड इंटर / मैट्रिक परीक्षा 2025 के वायरल प्रश्नों को देखने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़ जायें - Join Telegram Channel