BRABU Part 1 Special Admit Card 2024 : बीआरएबीयू ने जारी किया स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा का एडमिट कार्ड
BRABU Part 1 Special Admit Card 2024 : स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा 18 नवंबर से शुरू हाेगी. आज 15 नवंबर यानी शुक्रवार काे काॅलेजाें में अवकाश है. ऐसे में शनिवार से काॅलेजाें में छात्रों को एडमिट कार्ड मिलेगा.
BRABU Part 1 Special Admit Card 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा के लिए गुरुवार यानी 14 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं.
आज नहीं, कल से कॉलेजों में मिलेगा एडमिट कार्ड
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा 18 नवंबर से शुरू हाेगी. आज 15 नवंबर यानी शुक्रवार काे काॅलेजाें में अवकाश है. ऐसे में शनिवार से काॅलेजाें में छात्रों को एडमिट कार्ड मिलेगा.
कॉलेज एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों के बीच करेंगे वितरित
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने गुरुवार को बताया कि परीक्षा विभाग की ओर से स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड काॅलेजाें काे ऑनलाइन भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया की सभी काॅलेज स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड डाउनलाेड करके प्राचार्य के हस्ताक्षर व मुहर के बाद छात्र-छात्राओं के बीच वितरित करेंगे.
चार सत्र के प्रमाेटेड व अनुपस्थित स्टूडेंट्स होंगे शामिल
परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने गुरुवार को बताया कि स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा में चार सत्र सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 व 2022-25 के प्रमाेटेड व अनुपस्थित स्टूडेंट्स काे शामिल किया जा रहा है.
बिहार यूनिवर्सिटी में पिछले सत्र से चार वर्षीय स्नातक काेर्स लागू हाेने के कारण तीन वर्षीय डिग्री काेर्स के पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा करायी जा रही है. इसके लिए चार सत्र के 24,433 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें हैं।
पांच जिलों में 12 केंद्रों पर होगी पार्ट वन स्पेशल परीक्षा
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बताया है की स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा के लिए पांच जिलाें में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं.
मुजफ्फरपुर में एलएनटी काॅलेज, श्याम नंदन सहाय काॅलेज व डाॅ जगन्नाथ मिश्र काॅलेज में एग्जाम सेंटर गया है.
वहीं वैशाली में भी तीन एग्जाम सेंटर बनाये गये हैं. वहीं सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण में 2-2 एग्जाम सेंटर हैं.
कब जारी होगा स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की दिसंबर में स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा की काॅपियाें की जांच कराकर अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट जारी करने का प्लान तैयार किया गया है.
स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा व रिजल्ट से संबंधित न्यूज़ को सबसे पहले पाने के लिए अभी इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाये - Join Whatsapp Group