BRABU UG Registration 2024-28 : स्नातक सत्र 2024-28 का रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने फीस और लास्ट डेट
BRABU UG Registration 2024-28 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आप सभी छात्र-छात्राएं नीचे बताए तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
BRABU UG Registration 2024-28 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने विभिन्न कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकित सभी छात्र व छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू दी हैं।
इसकी जानकारी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में ऑफिशियल लेटर जारी कर दी है।
20 से 30 सितंबर होगा स्नातक का रजिस्ट्रेशन
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने ऑफिशियल लेटर जारी कर बताया है की बीआरएबीयू के अलग-अलग कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक होगा।
इसके लिए बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों को यूनिवर्सिटी के बैंक खाते में रजिस्ट्रेशन फीस 05 अक्टूबर 2024 तक जमा करना होगा।
कितना देना होगा रजिस्ट्रेशन फीस
बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकित प्रति छात्र-छात्रा को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 600 रुपये और प्रवजन शुल्क 150/- रुपये यानी कुल 750/- रुपये देना होगा।
वहीं सभी कॉलेज रजिस्ट्रेशन शुल्क की रसीद और विद्यार्थियों की सूची बनाकर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रेशन विभाग में 05 अक्टूबर 2024 तक जमा करेंगे।
इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने कॉलेज में जाकर 30 सितंबर 2024 से पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लें।
आप सभी-छात्राएं ध्यान दें।
आप सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार यूनिवर्सिटी के बहुत सारे कॉलेजों ने स्नातक में नामांकन के समय ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवा लिया है।
इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं एक बार अपना -अपना स्नातक एडमिशन चलान जरूर देख लें। की रजिस्ट्रेशन शुल्क आपके कॉलेज द्वारा लिया गया है कि नहीं।
अगर आपके कॉलेज द्वारा स्नातक में नामांकन के समय रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लिया गया है तो 30 सितंबर तक अपने अपने कॉलेज में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर फीस जमा कर दें।