Hindi News Bihar Board Bihar Board Result 2024 Argent Notice Out : मैट्रिक इंटर रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जारी किया अर्जेंट नोटिस

Bihar Board Result 2024 Argent Notice Out : मैट्रिक इंटर रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जारी किया अर्जेंट नोटिस

Bihar Board Result 2024 Argent Notice Out : Bihar School Examination Board- BSEB ने कक्षा 10वीं - 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को सावधान करते हुए एक अर्जेंट नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि Bihar Board Result में नंबर बढ़वाने के लिए आ रहे फर्जी फोन कॉल से सावधान रहें

6 September 2024, 01:07 PM | By S.K. Jain

Bihar Board Result 2024 Argent Notice Out : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने मैट्रिक इंटर रिजल्ट 2024 जारी करने से पहले Bihar Board Argent Notice जारी किया है। इसमें Bihar Board 10th 12th Exam 2024 में पैसे देकर नंबर बढ़ाए जाने की प्रक्रिया को लेकर छात्रों एवं अभिभावकों को सावधान किया है।

Bihar Board 10th 12th Result 2024 - जल्द जारी होगा मैट्रिक - इंटर का रिजल्ट

अगले कुछ ही दिनों में Bihar Board Matric Inter Result 2024 Release कर दिया जाएगा. इस बीच कुछ अराजक तत्व एक्टिव हो गए हैं और बिहार बोर्ड के नाम पर Bihar Board Students और उनके Guardian को कॉल करके नंबर बढ़वाने के लिए पैसे की उगाही कर रहे हैं.

Bihar Board Result 2024 - क्या है पूरा मामला?

इस बार में समिति ने Bihar Board Argent Notice 2024 जारी करके मैट्रिक इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को सावधान किया है कि किसी तरह के फर्जी कॉल के झांसे में न आएं. Bihar Board Copy बार कोड से सुरक्षित की गई हैं.

ये भी पढ़ें : BPSC TRE 3.0 Admit Card Out

वो किसी गलत हाथ में न पहुंच सकती हैं और ना ही किसी के पास क्षमता है कि वह कॉपी में अंक बदल सके. इसलिए इस तरह के Fake Call के चक्कर में पड़कर अपना आर्थिक नुकसान न करवाएं.

ये भी पढ़ें : BPSC TRE 3.0 Exam Postponed

Bihar Board Result 2024 - बिहार बोर्ड ने लोगों से की ये अपील

बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास ऐसी कोई कॉल आती है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस थाने (Local Police Station) में सूचना दें। जिस नंबर से कॉल आई वो पुलिस को बताएं और ऐसे लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराएं। या फिर Cyber Crime Cell में शिकायत करें। किसी भी परिस्थिति में ऐसे असामाजिक तत्वों के झांसे में न आएं।