Hindi News Bihar Board Bihar: 'प्यार होता है तो जबर्दस्त होता है', इंटर के परीक्षार्थियों की कॉपी देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Bihar: 'प्यार होता है तो जबर्दस्त होता है', इंटर के परीक्षार्थियों की कॉपी देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Bihar Board Result: "हेलो मेम या सर.. मैं ज्योति सर प्लीज मेरी बातों को समझने की कोशिश कीजिएगा, क्योंकि मेरा यह बोलना बहुत जरूरी है। मुझे पता है कि, आप सबको मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा, मेरे पापा डेथ कर गए हैं, 10 दिन हुआ है और मेरी कुछ पढ़ाई नहीं हुई है

4 September 2024, 05:50 AM | By Tanisha Mishra

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा खत्म हो चुकी है और अब रिजल्ट के लिए कॉपियां जांची जा रही है। सभी जिलों के अलग-अलग केंद्रों पर वीक्षक परीक्षार्थियों द्वारा लिखे गए कॉपियों को जांचने में लगें हैं लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी भी कॉपियां मिल रही हैं जिसके बारे में जान कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल इन कॉपियों में विषय के बारे में नहीं बल्कि पास करवाने या फिर नम्बर ज्यादा मिले इसलिये गुहार लगायी गई है।

बिहार के जमुई के एक केंद्र से मिली कॉपी में इंटर के परीक्षार्थी (Bihar Board Result) फिजिक्स के पेपर में सवाल के जबाब में एक छात्र प्यार की परिभाषा को बता रहा है जिसमें परीक्षार्थी ने लिखा है कि “हम जानते हैं प्यार जल्दी नहीं होता, लेकिन होता है तो बहुत जबर्दस्त होता है”। इन उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षा पास करने के लिए अजीबोगरीब अपील की गई है, एक स्टूडेंट ने अपनी कॉपी में लिखा है कि

यह भी पढ़ें: टॉप Al के 5 कोर्स बिलकुल मुफ्त, नहीं तो कभी नहीं

“माँ की तबियत खराब है, पैसे के अभाव में अच्छे अस्पताल में भर्ती नही करवा सका”, किसी ने लिखा है कि “उसके पिता की मौत हो चुकी है”। कुछ छात्रों ने यह भी लिखा है कि “तबियत खराब होने के कारण तैयारी नहीं हो पाई प्लीज़ पास कर दीजियेगा”।

इन इमोशनल मेसेज वाले आंसरशीट को देख कॉपी जांचने वाले (Bihar Board Result) भी हैरान हैं। परीक्षा में सवालों के जवाब के बदले पास करने के लिए अपील वाली विद्यार्थियों के कॉपी का एक वीडियो जमुई में सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। कॉफी को जांचने वाले शिक्षकों का कहना है कि, विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगाना चाहिए इस तरह के मैसेज से नंबर नहीं मिलेंगे।

हम आप सभी को बता दे कि बिहार, Bihar Board ने नकल रोकने के कड़े बंदोबस्त के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा ली थी और अब कॉपियों को जांचने का काम किया जा रहा है। लेकिन कॉपियों की चेकिंग के दौरान परीक्षकों को रोजाना कॉपियों में अजीबो-गरीब संदेश मिल रहे हैं। वहीं, एक विद्यार्थी ने इमोशनल मैसेज में लिखा,

"हेलो मेम या सर.. मैं ज्योति सर प्लीज मेरी बातों को समझने की कोशिश कीजिएगा, क्योंकि मेरा यह बोलना बहुत जरूरी है। मुझे पता है कि, आप सबको मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा, मेरे पापा डेथ कर गए हैं, 10 दिन हुआ है और मेरी कुछ पढ़ाई नहीं हुई है और तबीयत भी ठीक नहीं है, फिर भी एग्जाम देने आई, प्लीज नंबर दे दीजिएगा, प्लीज सर मेरी कंडीशन बहुत खराब है। मुझे आशा है कि आप समझेंगे सर"

कॉपी जांचने वाले शिक्षक कुमारी रंजू ने बताया कि, विद्यार्थियों को इस तरह की कॉपी नहीं लिखना चाहिए। इमोशनल मैसेज लिखने से नंबर नहीं मिलता है स्टूडेंट को विषयों के सवाल का जवाब सीधे लिखना चाहिए इस बार कॉफी जचने के दौरान उन्हें भी कई कॉपियां मिली है जिसमें इमोशनल मैसेज लिखे गए हैं।

यह भी पढ़ें: थिएटर्स के बाद अब OTT पर ढा रहीं तहलका, वीकेंड पर जरूर देखें ये तीन फिल्में