Hindi News Bihar Bihar Teacher News : बिहार में 24 हजार शिक्षकों की नौकरी खत्म, अब पूरा वेतन वसूलेगी नीतीश सरकार

Bihar Teacher News : बिहार में 24 हजार शिक्षकों की नौकरी खत्म, अब पूरा वेतन वसूलेगी नीतीश सरकार

4 November 2024, 03:18 PM | By SK Jain

Bihar Teacher News : शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में 24 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। वहीं इन शिक्षकों को प्रमाण पत्र की जांच के लिए दोबारा मौका दिया जाएगा.

Bihar Teacher News : बिहार में एक साथ करीब 24000 शिक्षकों की नौकरी जा सकती है। शिक्षा विभाग के मुताबिक़, 80% शिक्षकों के अंक सीटीईटी में निर्धारित अंकों से कम अंक मिले हैं। 

यानी इन लोगों को सीटीईटी में 60% से भी कम अंक प्राप्त हुआ हैं। जबकि 20% शिक्षकों के पास दिव्यांग, जाति, निवास, खेल समेत कई प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। 

ऐसे फर्जी शिक्षकों पर शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा कार्रवाई शुरू की जा रही है. सरकार फर्जी शिक्षकों से अबतक मिली पूरी सैलरी की वसूली करेंगी.

24 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी मिली

शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में 24 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। वहीं इन शिक्षकों को प्रमाण पत्र की जांच के लिए दोबारा मौका दिया जाएगा.

इस दौरान भी अगर किसी शिक्षक का प्रमाण पत्र रिकॉर्ड से नहीं मिलता है तो शिक्षा विभाग द्वारा इन्हें बर्खास्त कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


Join WhatsApp Group

हालांकि, जब योग्यता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई तो पहले चरण में ही 96 शिक्षकों के मार्कशीट फर्जी पाए गए। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

काउंसलिंग में 3 हजार से अधिक शिक्षक अनुपस्थित

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार लोक सेवा आयोग से टीचर भर्ती परीक्षा पास करने वाले 1.87 लाख शिक्षकों की काउंसलिंग 1 अगस्त से 13 सितंबर तक हुई। 

जबकि, 42 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग कई कारणों से नहीं हो सकी। जबकि काउंसलिंग में 3 हजार से अधिक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। 

42 हजार में से 10 हजार से अधिक शिक्षकों का बायोमेट्रिक जांच नहीं हो सका हैं। काउंसलिंग से वंचित शिक्षकों को छठ पूजा के बाद आखिरी मौका दिया जाएगा।

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इस ग्रुप में अभी जुड़ जाएं. समय रहते सभी भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक डाल दिया जाएगा - Join Whatsapp Group