Hindi News Bihar Breaking : बिहार में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत, 63 की हालत गंभीर

Breaking : बिहार में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत, 63 की हालत गंभीर

17 October 2024, 04:43 PM | By S.K. Jain

Bihar Hooch Tragedy : बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. सीवान में 20 और छपरा में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया हैं।

Bihar Hooch Tragedy : बिहार में जहीरील शराब पीने से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

सीवान में 20 लोगों की मौत हो गई है. वहीं छपरा में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं गोपालगंज में पिता-पुत्र की शराब पीने से हालत गंभीर है. वहीं इनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है।

बिहार में जहरीली शराब पीने से 26 मौत, 63 भर्ती

सिवान और छपरा अस्पताल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक सिवान से 63 और सारण जिले में 10 लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रहा है।

जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. सिवान में मृतकों की संख्या लगाता बढ़ती जा रही है, जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है.

कई लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल यानी पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.


Join WhatsApp Group

संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कि जा रही पूछताछ

बिहार के डीजीपी आलोक राज ने बताया, “अभी तक दूषित शराब पीने से 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. सीवान जिले में 20 और छपरा जिले में 6 मौतें हुई हैं. 

उन्होंने बताया की सीवान और छपरा के एसपी और डीआइजी ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया हैं, संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई करें - सीएम नीतीश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा का निर्देश दिया है. 

बिहार के डीजीपी आलोक राज को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है और घटनास्थल पर भी जाने को कहा है. 

साथ ही यह भी सीएम नीतीश ने बताया है, ‘जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई करें.’