Hindi News Bihar Bihar News : ये कैसी शराबबंदी! अबतक 48 लोगो की मौत, राजद पर बड़ा आरोप, मचा हाहाकार

Bihar News : ये कैसी शराबबंदी! अबतक 48 लोगो की मौत, राजद पर बड़ा आरोप, मचा हाहाकार

18 October 2024, 07:21 PM | By Rajan Kumar

Bihar News : बिहार में कहने मात्र को शराबबंदी हैं लेकिन हर चौराहे पर शराब मिल रहा, होम डिलीवरी हो रही, जहरीले शराब कांड में अबतक कुल मरने वालों की संख्या…

Bihar News : बिहार में शराबबंदी के बाबजूद जो इतने लोग मर रहे है इसे देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा कि बिहार में शराबबंदी कागजों तक और कहने मात्र तक ही सीमित हैं। क्योकि बिहार में जहरीली शराब की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। छपरा से मिल रही सूचना के मुताबिक आज दो और लोगों की मौत हो गई हैं। 

इसके साथ ही बिहार में ज़हरीली शराब की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 48 पर पहुंच चुकी है।  विभिन्न मीडिया सोर्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक सारण जिले के मशरख प्रखंड के रहने वाले बताये जा रहे हैं। मशरख प्रखंड में मंगलवार से लेकर गुरुवार तक करीब 70 मरीजो को भर्ती करवाया गया था। अभी कुल 11 पीड़ितों का इलाज चल ही रहा है। 

वहीं सिवान जिले में शुक्रवार तक आठ पीड़ितों का इलाज डॉक्टरों की देख रेख में चल रही है। वहीं पटना के पीएमसीएच में दोनों जिले से करीब 21 व्यक्तियों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जिनमें से 13 लोगो का अभी इलाज चल रहा हैं।

इस प्रकरण से बिहार में सियासी भूचाल आ चुका है जिसको लेकर विभिन्न सियासी नेताओं की अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। अपनी सियाशी पकड़ की वजह से जाने जाने वाले प्रशांत किशोर सरकार पर भड़क पड़े हैं, जिसपर जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर को चुनौती दी दी हैं।


Join WhatsApp Group

जनसुराज पार्टी के प्रमुख ने कहा ?

जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब त्रासदी पर बड़ी बात कह दिए। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा पहला व्यक्ति हूं जो पिछले 3 सालों से लगातार हर बड़े छोटे मंच से सार्वजनिक तौर पर यह कहता हूं कि बिहार में कहीं भी शराबबंदी नहीं है। बिहार में शराबबंदी सिर्फ और सिर्फ सरकारी फाइलें और नेताओं के भाषणों तक ही सीमित है। ये जो घटना घाटी है वह बहुत ही दुखद है। पिछले डेढ़ साल पहले छपरा में 70 से अधिक लोगों की मौत इसी ज़हरीली शराब की वजह से हुई थी।

जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि कहा कि बिहार में ऐसा कोई जिला नहीं बचा है जहां जहरीली शराब की वजह से लोगों की मौत न हुई हो। कई घटनाओं को तो अनदेखा कर दिया गया वैसी बहुत सी घटनाओं का तो रिपोर्ट तक दर्ज नहीं किया गया। इस कागजी शराबबंदी के फायदा सिर्फ भ्रष्ट नेताओं और माफियाओं को हो रहा है। इतनी असंवेदनशीलता है कि इतनी मौतों के होने बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां नही जाएंगे।

राजद के लोग बेच रहे बिहार में शराब - संतोस सुमन

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जहरीली शराब कांड में हुए मौतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यह कहा कि 13-14 करोड़ की बड़ी आबादी वाले बड़े राज्यों में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि वह नए सिरे से इस कुश्ती में उतरे हैं। आनेवाले चुनाव में उनका बहुत बुरा हाल होगा।

वहीं मांझी के बेटे और बिहार के मंत्री संतोष सुमन ने बयानबाजी में बड़ी बात कह दिए है उन्होंने राजद पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राजद के लोग शराब बेच रहे हैं।

पाउच में निकला 80% मिथाइल अल्कोहल

पुलिस छानबीन में बरामद हुए पाउच में भरी शराब में करीब 80 प्रतिशत तक मिथाइल अल्कोहल निकला है। यह बेहद खतरनाक और जहरीला माना जाता है, बता दें कि इसका उपयोग केवल व्यवसायिक कार्यों में ही होता है।