Hindi News Bihar Bihar Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए छठ घाट पर लगेगा कैंप, जाने डॉक्यूमेंट

Bihar Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए छठ घाट पर लगेगा कैंप, जाने डॉक्यूमेंट

24 October 2024, 03:40 PM | By SK Jain

Bihar Ayushman Card : आयुष्मान विभाग द्वारा लोगों का आयुष्मान कार्ड छठ घाटों पर बनाया जाएगा. इसके लिए जगह चयन किया जा रहा है. इस योजना के माध्यम से प्रत्येक कार्डधारी को ₹5 लाख तक का फ्री इलाज होगा।

Bihar Ayushman Card : आयुष्मान विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में बिहार के नवादा जिले में 18 लाख 58 हज़ार 513 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. 

22 अक्टूबर तक छह लाख 94 हजार 11 आयुष्मान कार्ड जारी

आयुष्मान विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर 2024 तक नवादा जिले में सिर्फ 6 लाख 94 हजार 11 लोगों का आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है।

आयुष्मान विभाग ने बताया की निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 250 आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन बनाया जाएगा.

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर लेकर आंगनबाड़ी, आशा व अन्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूकता फैला रहा है.

छठ घाट पर बनेगा आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान विभाग द्वारा लोगों का आयुष्मान कार्ड छठ घाटों पर बनाया जाएगा. इसके लिए जगह चयन किया जा रहा है. 

वर्तमान समय में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मिर्जापुर सूर्य मंदिर, शोभनाथ धाम, गढ़पर और मोती बिगहा छठ घाटों को चयन किया गया है. 

आयुष्मान विभाग ने इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नवादा जिले के सभी प्रखंडों में भी छठ घाटों को चयन किया जा रहा है, जहां लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके.


Join WhatsApp Group

आयुष्मान कार्ड केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की आयुष्मान कार्ड केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस कार्ड के माध्यम से प्रत्येक लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज किया जा रहा है।

इस कार्ड के माध्यम से आप रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में फ्री इलाज करा सकते हैं. आपको बताते चलें Ayushman Card में सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल को जोड़ा गया है। 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको आइडी प्रूफ जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि में से किसी की एक को ले जाना होगा.

कहां बनेगा आयुष्मान कार्ड

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड फ्री में बनवाया जा रहा है. 

अगर आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है तो प्ले स्टोर में जाकर आयुष्मान अप्प, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो आप अपने नजदीक कॉमन सर्विस यानी सीएससी सेंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

70 साल और उस से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की केंद्र सरकार द्वारा Ayushman Bharat Yojana में 70 साल और उस से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को भी जोड़ा गया है. 

बुजुर्गों की चिंता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा अब उनसे जुड़ी बीमारियों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. 

खासतौर से ऐसी बीमारियां, जिसमें बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ रहा है. 

ऐसी बीमारियों से जुड़े पैकेज बनाने की तैयारी चल रही है, ताकि Ayushman Bharat Yojana के तहत आने वाले बुजुर्गों को सही समय पर सही इलाज मिल सके.