Hindi News Bihar Bihar : अब सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की पोल नही खोल सकेंगे पत्रकार, सरकार का नया फरमान

Bihar : अब सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की पोल नही खोल सकेंगे पत्रकार, सरकार का नया फरमान

16 October 2024, 05:48 PM | By S.K. Jain

Bihar School News : शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पत्रकारों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने ऑफिशियल लेटर जारी कर लगाया है। 

Bihar School News : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने पत्रकारों को सरकारी स्कूलों में एंट्री पर रोक लगा दिया है। 

शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने नोटिस जारी कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दे दिया हैं।

टीचर या स्टूडेंट्स पत्रकार से नहीं कर पाएंगे बात

Bihar Education Department की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, अब कोई भी पत्रकार स्कूल में किसी छात्र या हेडमास्टर से बात भी नहीं कर सकते हैं।

विद्यालय में पत्रकारों के माइक, कैमरा इत्यादि लेकर घुसने और टीचर या छात्रों से बात करने पर रोक लगा दी है.


Join WhatsApp Group

सरकारी स्कूलों में मीडिया की एंट्री पर लगी रोक

जारी ऑफिशियल लेटर में कहा गया है कि पत्र में कहा गया है कि प्रेस को किसी भी मामले की जानकारी सिर्फ स्कूल के हेडमास्टर ही दे सकते हैं

विभागीय आदेश के बिना कई संस्था के प्रतिनिधि/व्यक्ति विभिन्न उद्देश्यों तथा विभिन्न उपकरण यथा- माईक, कैमरा आदि के साथ विद्यालय परिसर में जाकर वहाँ के शैक्षिक कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर सकते है। 

इससे छात्र/छात्रा एवं शिक्षकों को सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही, इस तरह के हस्तक्षेप विद्यालय के नियमित पाठ्यचर्या / गतिविधि को बाधित कर सकते है। 

यह व्यवधान विद्यार्थियों के सीखने और ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता को प्रभावित करता है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास बाधित हो सकता है।

अतः उक्त के आलोक में निदेशित किया जाता है कि विद्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में केवल प्रधानाध्यापक ही Press Briefing के लिए अधिकृत होंगे। अन्य कोई शिक्षक प्रेस को Brief नहीं करेंगे।