Hindi News Bihar Bihar Board 12th Practical Exam : 176 केंद्रों पर होगी इंटर की प्रायोगिक परीक्षा

Bihar Board 12th Practical Exam : 176 केंद्रों पर होगी इंटर की प्रायोगिक परीक्षा

8 January 2025, 12:22 PM | By SK Jain

Bihar Board 12th Practical Exam 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है की, कम संसाधन और परीक्षार्थियों वाले स्कूल को दूसरी स्कूल से टैग किया गया है। अधिकतर कॉलेजों के विद्यार्थी गृह केंद्र पर परीक्षा देंगे। 

Bihar Board 12th Practical Exam Center 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी इंटर की वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी। जो 20 जनवरी 2025 तक चलेंगी।

176 केंद्र पर 471 स्कूल व कॉलेजों की होगी प्रैक्टिकल परीक्षा : Bihar Board 12th Practical Exam 2025

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 2025 के लिए मुजफ्फरपुर जिले में 176 एग्जाम सेंटर बनाये गए हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 2025 को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में 176 केंद्र निर्धारित किया है। इन केंद्रों पर 471 स्कूल व कॉलेजों की परीक्षा ली जाएंगी। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है की, कम संसाधन और परीक्षार्थियों वाले स्कूल को दूसरी स्कूल से टैग किया गया है। अधिकतर कॉलेजों के विद्यार्थी गृह केंद्र पर परीक्षा देंगे। 

बिहार बोर्ड ने यह भी बताया है की प्लस टू स्कूल को अन्य स्कूल व कॉलेज से टैग किया गया है। 

इन कॉलेजों के विद्यार्थी को गृह केंद्र पर देनी होगी प्रैक्टिकल परीक्षा : Bihar Board 12th Practical Exam 2025

बिहार बोर्ड ने बताया है की  साइंस कॉलेज, एसएन सहाय कालेज, वाणिज्य इंटर कालेज, एलएनटी कालेज , एलएस कालेज, एमडीडीएम कालेज रामेश्वर कालेज , एमएसकेबी, 

डॉ. जे. मिश्रा कालेज , नीतीश्वर कालेज, समेत अन्य कई कालेजों के विद्यार्थी गृह केंद्र पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 2025  देंगे। 

बताते चलें की इन कॉलेजों में बिहार बोर्ड इंटर प्रायोगिक परीक्षा 2025 देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 1000 से 2500 के बीच है। 


Join WhatsApp Group

बीबी कॉलेजिएट में 5 स्कूल के परीक्षार्थी देंगे प्रैक्टिकल परीक्षा : Bihar Board 12th Practical Exam 2025 

बीबी कालेजिएट में स्कूल के छात्रों के साथ पांच स्कूल के भी परीक्षार्थी शामिल होंगे। जो कुछ प्रकार से है।

  • बीबी कालेजिएट, 
  • पीटीबी हाई स्कूल, 
  • विद्या बिहार, 
  • रमेश रानी अग्रवाल हाई स्कूल,
  • बालिका उवि. जूरन छपरा,

मारवाड़ी स्कूल में दो स्कूल के विद्यार्थी देगें प्रैक्टिकल परीक्षा : Bihar Board 12th Practical Exam 2025 

  • मारवाड़ी स्कूल, 
  • आर.के.वी.पी. हाई स्कूल सरहंचिया,

इंटर प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी : Bihar Board 12th Practical Exam 2025 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की यह एडमिट कार्ड सिर्फ प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए है। सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

इन परीक्षार्थियों का नहीं जारी हुआ एडमिट कार्ड : Bihar Board 12th Practical Exam 2025 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि जिन स्कूल-कॉलेजों ने इंटर सेंटअप परीक्षा 2025 का रिजल्ट समिति में जमा नहीं किया है, उन स्कूल-कॉलेजों के परीक्षार्थियों का इंटर प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है।

बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए अभी इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाये - Join Whatsapp Group