Hindi News Bihar Bihar Clerk Exam : पौने दो लाख परीक्षार्थी नहीं दे पाएंगे बिहार कोर्ट क्लर्क की परीक्षा, 22 दिसंबर को एग्जाम

Bihar Clerk Exam : पौने दो लाख परीक्षार्थी नहीं दे पाएंगे बिहार कोर्ट क्लर्क की परीक्षा, 22 दिसंबर को एग्जाम

21 December 2024, 12:45 PM | By SK Jain

Bihar Civil Court Clerk Exam 2024 : बिहार सिविल कोर्ट ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले 1,79,754 परीक्षार्थियों का आवेदन रद्द कर दिया है। जिसके कारण अब ये परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

Bihar Civil Court Clerk Exam 2024 : जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना द्वारा बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा कल यानी 22 दिसंबर को शहर के कई कॉलेजों में आयोजित की जाएगी।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क परीक्षा में करीब चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

1 लाख 79 हजार 754 परीक्षार्थियों का आवेदन रद्द

जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना ने क्लर्क के 3325 पदों पर बहाली के लिए 20 सितंबर से 20 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया था।

बिहार सिविल कोर्ट ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले 1,79,754 परीक्षार्थियों का आवेदन रद्द कर दिया है। जिसके कारण अब ये परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।


Join WhatsApp Group

फॉर्म में गलत भरने की वजह से रद्द हुआ आवेदन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, ज्यादातर अभ्यर्थियों का बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती आवेदन फॉर्म गलत भरने की वजह से रद्द किया गया है। 

वहीं, अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क ऑनलाइन फॉर्म सबमिट होने के बाद पैसा भी कट गया। इसके बाद भी आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया हैं।

वहीं ऐसे कई अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया गया, जिनका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद कंप्लीट स्टेटस दिखा रहा था। इन छात्रों का फॉर्म शुल्क ₹800 काटा गया था, 

और पेमेंट स्लिप भी जनरेट हुआ था। दरअसल यह समस्या आवेदन प्रक्रिया के दौरान सिविल कोर्ट के सर्वर में आई टेक्निकल प्रोब्लम के कारण हुई है, जिसमें छात्रों की कोई गलती नहीं थी।

ऐसे कई अभ्यर्थी शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना का चक्कर काटते रहे। पर इनके बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क के ऑनलाइन आवेदनों पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी। 

पटना सिविल कोर्ट ने जारी किया नोटिस

पटना सिविल कोर्ट ने नोटिस जारी कर बताया है की सिविल कोर्ट क्लर्क के 1,79,754 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड रद्द होने के मुख्य कारण गलत बैंक रेफरेंस नंबर, पेमेंट नहीं करना और फॉर्म पूर्ण नहीं की वजह से रद्द किया गया है।

बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा व रिजल्ट से संबंधित सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए अभी इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाये - Join Whatsapp Group