HMPV Virus को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग का दिशा निर्देश जारी, इन बातों का रखें ध्यान
Bihar Government Issue Alert For HMPV : बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए कोविड-19 की तर्ज पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में इंतजाम करने के लिए एक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
Bihar Government Issue Alert For HMPV : बिहार स्वास्थ्य विभाग ने चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को लेकर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए कोविड-19 की तर्ज पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में इंतजाम करने के लिए एक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
कोरोना की तर्ज पर ही इंतजाम करने का निर्देश : Bihar Government Issue Alert For HMPV
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी करने के बाद कोरोना की तर्ज पर ही एचएमपीवी वायरस से बचान के लिए,
सभी जिलों के जिलाधिकारियों, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य एवं अधीक्षक, सिविल सर्जनों को इंतजाम करने का दिशानिर्देश दिया है।
आईएचआईपी पोर्टल पर प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश : Bihar Government Issue Alert For HMPV
बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय सिंह ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को इंफ्लुएंजा के समान बीमारी एवं सिवियर एक्यूट रिसपेरेट्री न्यूमोनिया (सारी) का सर्विलांस सुनिश्चित करते हुए इसको Integrated Health Information Platform- IHIP पोर्टल पर प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
संबंधित दवा, किट, वेटिलेटर, ऑक्सीजन और मास्क उपलब्ध कराने का आदेश
बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय सिंह ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 से संबंधित दवा, किट, वेटिलेटर, ऑक्सीजन और मास्क इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
इसके ट्रेंड पर ध्यान रखने और इसके बढ़ने की स्थिति में सभी अस्पतालों में फ्लूकॉर्नर को सक्रिय करने को कहा है।
साथ ही सभी हॉस्पिटल में संक्रमण नियंत्रण गतिविधियों की सघन निगरानी करने, हॉस्पिटल में गंभीर रूप से भर्ती सारी के मामले के सैंपल को पूणे स्थित राष्ट्रीय लैब में भेजकर जांच कराने को कहा है ताकि एचएमपीवी का लैब में पुष्टि हो सके।
जारी नोटिस में क्या कुछ कहा गया है? : Bihar Government Issue Alert For HMPV
जारी नोटिस में बताया गया है की आप अवगत है कि HMPV एक सामान्य Respiratory Virus है, जिसका लक्षण कोविड़-19 के समान है। विगत कई दिनों से चीन के कुछ प्रदेशों में Respiratory Symptoms वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखा जा रहा है।
चीन द्वारा इसे Seasonal Influenza माना जा रहा है। वर्ष 2024 में मलेशिया में 327 MPV केस प्रतिवेदित हुए, भारत में दिसम्बर 2024 में SARI के 714 केस प्रतिवेदित हुए जिसमें 9 मामले Lab Test में HMPV Positive पाये गये। HMPV से संबंधित संक्षिप्त जानकारी निम्न है:-
HMPV का इतिहास : Bihar Government Issue Alert For HMPV
HMPV एक Respiratory Virus है जो सबसे पहले Netherland में वर्ष 2001 में पाया गया।
HMPV का लक्षण क्या है? : Bihar Government Issue Alert For HMPV
सबसे आम-खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ गंभीर मामलों में:- ब्रोंकाइटिस, निमोनिया
HMPV के संक्रमण होने के कारण : Bihar Government Issue Alert For HMPV
- HMPV एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने अथवा छीकने से फैलता है।
- साथ ही संक्रमित व्यक्ति को छूने, एंव संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आँख अथवा नाक के सपर्क होने से फैल सकता है।
- ऊष्मायन अवधि:-3-6 दिन, मौसम:-सर्दी (जाड़ा) एवं प्रारंभिक वसंत
HMPV से संक्रमित होने से कैसे बचे : Bihar Government Issue Alert For HMPV
HMPV से बचाव कोविड-19 के समान ही है जिसमे प्रमुख विधि निम्न हैः-
- हाथो को साबुन एवं पानी से लगातार धोना।
- गंदे हाथो से आँख, नाक अथवा मुँह को नहीं छूना।
- संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना।खांसते एवं छींकते वक्त मुँह को रूमाल से ढकना।
- संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए वस्तुओ को लगातार साफ करना।
- संक्रमण की अवधि में खुद को घर में ही Isolate करना।
- छोटे बच्चे, 60 वर्षों से अधिक उम्र वाले व्यक्ति तथा weak immunity वाले व्यक्ति के लिए विशेष ऐहतियात वरतने का सुझाव।