Bihar New Governor : आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल, Z+ है सिक्योरिटी
Bihar New Governor : 24 दिसंबर यानी मंगलवार की देर शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आरिफ मोहम्मद खान को बिहार के नए गर्वनर पद पर नियुक्त किया हैं।

Bihar New Governor : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार के नए राज्यपाल बनाया गया है। 24 दिसंबर यानी मंगलवार की देर शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आरिफ मोहम्मद खान को बिहार के नए गर्वनर पद पर नियुक्त किया हैं।
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार के वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
केंद्र सरकार की ओर से सिफारिश मिलने के बाद राष्ट्रपति मूर्मू ने मंगलवार को देश के कई राज्यों के राज्यपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है.
कौन हैं आरिफ मोहम्मद खान?
- आरिफ मोहम्मद खान का जन्म यूपी के बुलंदशहर में 18 नवंबर 1951 को हुआ था.
- उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सत्र 1972-73 में बी.ए. ऑनर्स और लखनऊ यूनिवर्सिटी, यूपी से 1977 में एलएलबी की डिग्री प्राप्त किए हैं।
- उन्होंने ने अपना राजनीतिक जीवन एक छात्र नेता के रूप में शुरू किया।
- आरिफ मोहम्मद खान ने 1972-73 के दौरान महासचिव पद और 1973-74 के दौरान अध्यक्ष के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ का नेतृत्व किया.
- उन्होंने वह 1977 में 26 साल की उम्र में सियाना निर्वाचन क्षेत्र, बुलंदशहर से यूपी विधान सभा के सदस्य बने.
- आरिफ मोहम्मद खान चार बार लोकसभा सांसद (1980,1984,1989,1998) रह चुके हैं।
- उन्होंने एक बार यूपी विधानसभा सदस्य (1977) रह चुके हैं।
- दो बार केन्द्रीय मन्त्री (राज्यमंत्री 1984-1986 तथा कैबिनेट मंत्री 1989-1991) भारत सरकार रह चुके हैं।
आरिफ मोहम्मद खान को मिली है Z+ सिक्योरिटी
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने पिछले साल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा की कैटेगरी बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ कर दी गई है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उन्हें Z+ सिक्योरिटी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से मिल रही धमकियों के बाद दिया गया था.
Z + सिक्योरिटी का क्या मतलब होता है?
- जिस व्यक्ति को Z + सिक्योरिटी मिलती है उसके चारों तरफ कड़ा सुरक्षा पहरा रहता है.
- 55 सशस्त्र कर्मी Z+ कैटेगरी की सुरक्षा में हर समय तैनात रहते हैं.
- Z +कैटेगरी की सुरक्षा में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड, 6 पीएसओ, 24 जवान, 2 एस्कॉर्ट, 5 वॉचर्स, एक इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है.
- इसके अलावा 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले और ड्राइवर मौजूद रहते हैं.
- इन सभी सुरक्षाकर्मियों की 24 घंटे शिफ्ट के हिसाब के ड्यूटी रहती है.
इस तरह की खबर सबसे पहले पाने के लिए अभी इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाये - Join Whatsapp Group