लड़का तो मुंशी है उठा ले चलो! बिहार के नालंदा में अगवा कर हुआ पकड़ौआ विवाह
Bihar Pakadwa Vivah: यह पूरा मामला रहुई थाना क्षेत्र में स्थित जगनंदनपुर गांव का है. लवकुश नामक युवा है. वह रहुई थाना के हवनपुरा गांव का निवासी है. लड़के की ओर से जबरन शादी की बात कहीं जा रही है, लेकिन लड़की पक्ष ने इसे खारिज कर दिया है.

Bihar Pakadwa Vivah: बिहार के नालंदा से एक पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. सोमवार (10 दिसंबर) की रात एक व्यक्ति बिहार शरीफ कोर्ट से काम करने के बाद अपने गांव हवनपुरा जा रहा था. वह एक मुंशी है. युवक ने बताया कि उसे रास्ते से ही कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. इसके बाद उसे जबरन ले जाकर शादी कर दी गई. विरोध करने पर उसे पीटा भी गया.
मिलने आया था लड़का... तो कराई गई उसकी शादी
हम आपको बता दें कि, यह पूरा मामला रहुई थाना क्षेत्र में स्थित जगनंदनपुर गांव का है. लवकुश नामक युवा है. वह रहुई थाना के हवनपुरा गांव का निवासी है. लड़के की ओर से जबरन शादी की बात कहीं जा रही है, लेकिन लड़की पक्ष ने इसे खारिज कर दिया है. लड़की पक्ष का कहना है कि युवक गांव में मिलने आया था. लड़की के साथ पकड़े जाने पर उनकी शादी कराई गई है. इस मामले में अब पुलिस जांच कर रही है.
पिटाई से चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती
हम आपको बता दें कि, लड़की के गांव को ही शादी की रस्म की जानकारी दी गई थी. लड़के के घरवालों ने फिर पुलिस की मदद ली. दूल्हा को शादी से इनकार करने पर पीटा भी गया. अभी इलाज के लिए वह एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. युवक के पिता सुरेंद्र यादव ने लिखित शिकायत थाने में दी है. लड़के के पिता का दावा है कि उनके बेटे को अगवा कर जबरन शादी की गई है. शादी की कोई चर्चा नहीं हुई थी.
बताते चलें कि, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया.लड़के को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. मामले की जांच चल रही है.
युवती के परिवार वालों ने पूछताछ में बताया कि वह लड़की से मिलने गांव आया था. परिवार ने दोनों को एक साथ देखा तो शादी कर दी. युवक को उपचार दिया जा रहा है. लड़के की प्रतिक्रिया के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.