Bihar Rojgar Mela 28 October 2024 : 10वीं, 12वीं पास के लिए यहां लगेगा रोजगार मेला, नोट कर लें स्थान
Bihar Rojgar Mela 28 October 2024 : बेराजगार युवाओं के लिए 28 अक्टूबर को अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजगार मेला के माध्यम से 50 पदों पर युवाओं की बहाली की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी के अलावा इंसेंटिव भी दिया जाएगा.
Bihar Rojgar Mela 28 October 2024 : नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के प्रावधान में 28 अक्टूबर को छपरा में रोजगार मेला लगेगा.
सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक चलेगा रोजगार मेला
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की यह रोजगार मेला प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में आयोजन किया जाएगा। सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक चलेगा।
Bihar Rojgar Mela 28 October 2024 में नियोजक चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, सिवान के द्वारा सारण, छपरा हेतु रिक्तियों के विरुद्ध चयन किया जाएगा।
50 पद पर युवाओं का होगा चयन
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेला के माध्यम से कंपनी द्वारा ग्राहक संबंध कार्यकारी, (सीआरई) के 50 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा।
Chapra Rojgar Mela Eligibility Criteria
इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए युवाओं को 10वीं, 12वीं पास होना जरूरी है। इस पद पर भर्ती हेतु युवाओं की आयु सीमा 18 से लेकर 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
इतनी मिलेगी सैलरी
इस रोजगार मेला के माध्यम से इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी-11080 रुपया के अलावा इंसेंटिव 5000 से 10000 रुपया दिया जाएगा।
Chapra Rojgar Mela Registration Process
छपरा रोजगार मेला में भाग लेने वाले युवाओं को भारत सरकार के NCS पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। इसके अलावा रोजगार मेला स्थल पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रहेगी।