Hindi News Bihar Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2 Cancelled : इन 7 विषयों की बिहार सक्षमता परीक्षा रद्द, जाने कब होगी दोबारा परीक्षा

Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2 Cancelled : इन 7 विषयों की बिहार सक्षमता परीक्षा रद्द, जाने कब होगी दोबारा परीक्षा

24 October 2024, 10:21 AM | By SK Jain

Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2 Cancelled : बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण के 7 विषयों की परीक्षा रद्द कर दी है. आपके जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने यह फैसला प्रश्नपत्र में त्रुटि होने के कारण लिया है।

Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2 Cancelled : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण की सात विषयों की परीक्षा रद्द कर दी है।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार बोर्ड ने Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2 Question Papers  में विसंगति होने के कारण यह फैसला लिया है।

इन 7 विषयों की सक्षमता परीक्षा रद्द

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को ऑफिशियल नोटिस जारी करते हुए बताया कि बिहार सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण की सात विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

उसमें कक्षा नौवीं-दसवीं के पांच विषय संगीत (114), हिन्दी (101), गृह विज्ञान (119), नृत्य (116) और फारसी (107) शामिल हैं। वहीं कक्षा 11वीं – 12वीं के गृह विज्ञान (224) और इतिहास (225) विषय शामिल हैं। 

13 नवंबर को दोबारा होगी सक्षमता परीक्षा

अब इन विषयों की दोबारा परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए फिर से एग्जाम सेंटर बनाये जाएंगे। वहीं इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल होने के लिए नये सिरे से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।


Join WhatsApp Group

26 अगस्त को सीबीटी मोड में हुई थी सक्षमता परीक्षा

आपको बताते चलें की बिहार बोर्ड द्वारा दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के अंतर्गत 26 अगस्त को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी के माध्यम से इन विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी।

बिहार बोर्ड ने सभी डीईओ को भेजा पत्र

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की Bihar School Examination Board ने दोबारा परीक्षा आयोजित करने के संबंध में सभी डीईओ और डीपीओ (स्थापना) को सूचना भेज दी है।